इंदौर: पुलिस थाना भवरकुआं की टीम ने बाइक से पीछा कर तीन शातिर चेन स्नेचरों को अवैध हथियार सहित धरदबोचा। आरोपियों के कब्जे से मौके पर 02 चेन (एक सोने की व एक नकली), एक चाकू, एक पिस्टल मय दो राउंड के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया। आरोपियों द्वारा की गई 5 चैन स्नैचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा। पकड़े गए आरोपीगण है शातिर बदमाश, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध हैं पंजीबद्ध।
बाइक पेट्रोलिंग के दौरान इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर गिरफ्तार
Pinal Patidar
Published on: