इंदौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 साथियों को किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार सलमान खान को लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथियों द्वारा धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं लगातार मिल रही धमकियों को देखने के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है। सलमान खान को कई बार खत के माध्यम से भी धमकी दी गई है।

ऐसे में आप इंदौर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े पांच अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंध बताया जा रहा है। इतना ही नहीं यह सभी अवैध हथियार खरीद फरोख्त का काम भी किया करते हैं।

इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश जेल की सजा भी काट चुके हैं। इनमें से कुछ ने तो लॉरेंस बिश्नोई के साथ जेल में सजा काटी है। मिली सोचने के अनुसार या बड़ी सफलता इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस को मिली है इन सभी को सेंधवा के पास से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश भागने की फिराक में थे।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद से ही चर्चा में है और जेल की हवा खा रहा है। लेकिन इसके बावजूद लॉरेंस बिश्नोई का बाहर भी काफी दाखवा देखने को मिलता है बताया जाता है कि इस करने के सदस्य द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी हथियार सप्लाई किए गए हैं।

ये सभी आरोपी पिछले कई समय से क्षेत्र में अवैध हथियार बेचने का काम करने में लगे हुए थे।  पुलिस ने बताया कि उमेटी गांव के राजेंद्र पिता प्रीतम सिंह, बादल पिता धर्मसिंह, दीपक पिता कैलाश और सेंधवा के सिद्धार्थ पिता राधाकृष्ण व राजेश पिता कैलाश को पकड़ा गया है।