Indore : रात में खोए दो बच्चों को पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से ढूंढ निकाला

Suruchi
Updated on:

राजेन्द्र नगर पुलिस थाना इन्दौर को थाने पर दो बच्चो के लापता होने की रात्री करीब 09.00 बजे थाने पर सुचना प्राप्त हुई कि अमर पैलेस बस्ती में निर्माणाधीन मकान के चौकीदार का 2 वर्षीय बेटा और वहीं के एक मजदूर की 8 वर्षीय बेटी दोनों बच्चे कुरकुरे लेने बस्ती की एक किराना दुकान पर गए थे लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटे,बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिल पाए. सूचना से तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर राजेंद्र नगर टी आई स्वयं थाने से अलग-अलग पुलिस टीमो के साथ रवाना हो गए और और दोनों बच्चों को तलाशना शुरू किया .

पुलिस टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन बस्ती में पर्याप्त संख्या मे कैमरे न होने और रात होने से अंधेरा होने से पुलिस के प्रयास सफल नहीं हो पाए. इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा पुलिस वाहन द्वारा अनाउंसमेंट और घर-घर जाकर पूछताछ करना शुरू किया गया. शुरू में सफलता नहीं मिली लेकिन लगातार करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्क़त के बाद अंततः पुलिस की मेहनत रंग लाई दोनों बच्चे अपने घर से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम छापरी में सकुशल सुरक्षित मिल गए. बच्चों ने पूछताछ पर बताया कि वे रास्ता भटक गए थे. थाना राजेन्द्रनगर पुलिस द्वारा दोनों बच्चों को उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया.

बच्चो को सकुशल व सुरक्षित देख कर माता पिता की आँखें छलक उठी. पुलिस द्वारा लापता बच्चो को सुरक्षित उनके माता पिता के साथ थाना मोबाईल से घर पर भेजा गया । 8 वर्षीय बालिका अपने मजदूर माता-पिता के साथ 3 दिन पहले ही मांडव से इंदौर आयी है. नयी जगह होने से रास्ता भटक गई. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर सतीश पटेल, उनि सचिन,प्रआर.140 संजय चावडा , प्रआर. 302 सतीश भेनिया , आर. 262 सजय दांगी , आर 3229 विलीयम सिहं व ड्राइवर निलेश की सराहनीय भूमिका रही।