Indore News : इंदौर पुलिस ने गुम हुई 2 मासूमों को ढूंढ परिजनों को सौंपा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इन्दौर जिले में गुमशुदा/अपह्त बालक/बालिकाओं, व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन 1 श्री राजेश व्यास एवं सीएसपी सराफा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सराफा ने रात्रि गश्त के दौरान लावारिस हालत में मिली दो मासूम बालिकाओं के परिजनों को मात्र 2 घंटे के अंदर ढूंढ कर, उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

पुलिस थाना सर्राफा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 19-20 की रात्रि में गश्त के दौरान थाना सराफा की बीट में लगे पुलिस कर्मियों को 06 वर्ष की तथा 04 वर्ष की दो बालिकाएं राजवाड़ा पर घूमते हुए मिली थी। जो काफी घबराई हुई थी तथा परिजनों से बिछड़ने के कारण रोती हुई घूम रही थी।
इस पर पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उन को साथ में लेकर थाने पर लेकर आए तथा उनसे सहजता के साथ उनके परिजनों के बारे में पूछा, तो बालिकाओं द्वारा आधी अधूरी जानकारी अपने माता-पिता के संबंध में दी गई।

रात्रि गश्त अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक सराफा द्वारा बालिकाओं के परिजनों की तलाश हेतु जरूरी निर्देश दिए गए तब गश्त अधिकारी तथा बीट के आरक्षकों द्वारा उक्त जानकारी के आधार पर समस्त थानों को मैसेज किया गया तथा बालिकाओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर माता-पिता की जानकारी निकाली। बालिकाओं के परिजनों के तेजाजी नगर में होने की जानकारी मिलने पर, उन्हें तेजाजी नगर से थाने लेकर आए तथा तस्दीक उपरांत दोनों बालिकाओं को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। अपनी मासूम बच्चियों को पाकर परिजन बहुत खुश हुए और उन्होंने इंदौर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।