Indore News : इंदौर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, बिछड़ी बालिका को 8 साल बाद परिवार से मिलवाया

Share on:

इंदौर(Indore News): शहर में नाबालिग लड़कियों के मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने के लिए कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र और एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर मनीष कपूरिया ने निर्देश दिए है। इसी कड़ी में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, असिस्टेंट डीसीपी राजेश रघुवंशी और एसीपी हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में एमजी रोड पुलिस ने सराहनीय कार्य किया गया है।

थाना प्रभारी एमजी रोड धर्मवीर सिंह नागर को जानकारी मिली थी कि एक नाबालिग लड़की इलाके में होटल में कमरा लेने के लिए भटक रही है। इस सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम को नाबालिग की तलाश में लगाया। पुलिस टीम में नाबालिग को ढूंढ निकाला। उसकी उम्र 16 वर्ष है, वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली है। 7 फरवरी को वह फ्लाइट से इंदौर पहुंची थी। इसके बाद वह रुकने के लिए होटल की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने नाबालिक की काउंसलिंग शुरू की।

Must Read : ऐसे रखती हैं Sara Ali Khan अपनी फिटनेस का ख्याल, जिम लुक हुआ वायरल

पता चला कि उसके माता-पिता के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसी कारण 8 साल से दोनों अलग रहते हैं। पिता दुबई में रहकर नौकरी करते हैं, वही मां मुंबई में रहती है। मुर्शिदाबाद में नाबालिक अपनी बुआ के घर रह रही है। माता-पिता के अलग होने के चलते नाबालिक पर भी इसका असर पड़ रहा था। काउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसकी सहेली ने इंदौर चलने के लिए उसे तैयार किया था। कहा था कि इंदौर में नौकरी करेंगे और घर किराए से लेकर रहेंगे।

इसी के चलते वह इंदौर आने के लिए तैयार हो गई। पिता ने उसे खर्च के लिए अपना एटीएम दे रहा था। इसी की मदद से उसने अपनी फ्लाइट का टिकट बुक कराई। 9 फरवरी को उसकी सहेली की फ्लाइट का टिकट बुक थी। नाबालिग के मिलने के बाद जो एमजी रोड पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। उन्हें सहेली के बारे में बताया तो पुलिस उसके घर पहुंची और परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। वहां पर उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

Must Read : EPFO आपको पेंशन में देगा बड़ा फायदा, मिलेंगे 8517 रुपए

पुलिस की जानकारी के बाद मुर्शिदाबाद से नाबालिग की बुआ बुधवार को इंदौर पहुंची। वह नाबालिग को वापस लेकर जाएंगी। पुलिस टीम ने वीडियो कॉल के जरिए नाबालिग के पिता से उसकी बात कराई बात करते समय दोनों पिता-पुत्री रो पड़े। परिवार के लोगों को भी काउंसलिंग कर बताया गया कि वह नाबालिग का ध्यान रखें। नाबालिग बच्ची के परिवार वालों ने थाना एमजी रोड पुलिस एवं इंदौर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एमजी रोड धर्मवीर सिंह नागर, उप निरीक्षक टीना लाड शुक्ला, प्र.आर. अनीता शर्मा, प्र.आर. मुकेश लोभानाऔर सैनिक श्याम कुमार की सराहनीय भूमिका रही।