शातिर चोरो की गैंग पर इंदौर पुलिस की धरपकड़, वाहन चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम

Share on:

इंदौर(Indore) : शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 इंदौर  आर.के. सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4, प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा बी पी एस परिहार को क्षेत्र में वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्य योजना के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।

जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा तीन नाबालिक शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया है। क्षेत्र में चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी द्वाराकपुरी अलका मेनिया उपाध्ये टीमों को लगा कर आवश्यक निर्देश दिये गये थे । इसी अनुक्रम में पुलिस द्वारा वाहन चोरों की पतारसी करते हुए दिनांक 26.09.2022 को आरोपी लखन व उसके साथ दो आरोपियों को पकडा जाकर थाना द्वारकापुरी से चोरी गयी तीन मोटर सायकलें जप्त की गयी थी।

इसी कड़ी में कल दिनांक 27.09.2022 को पुनः मुखबीर की सूचना पर विदूर नगर चौराहे पर से तीन संदिग्ध बाल अपचारियों को पकडा गया जिनसे पुछताछ करते उनके द्वारा थाना द्वारकापुरी क्षेत्र से एक मोटर सायकल, थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र से दो मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिये छिपाना बताया साथ ही भंवरकुआ क्षेत्र मे भी चोरी करना बताया । जिस पर से तीन मोटर सायकलें जप्त की गयी । इस प्रकार गैंग से अभी तक कुल 6 मोटर सायकलें जप्त की गयी है तथा भवंरकुआ थाने की चोरी की भी खुलासा हुआ है ।

आरोपियों ने थाना द्वारकापुरी राजेंद्र नगर एवं भंवरकुआं क्षेत्र से वाहन चोरी की वारदातों को दिया था अंजाम जिस पर संबंधित थाना क्षेत्रों पर अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 06 मोटरसाईकल जप्त की गई है । गैंग का सरगना आरोपी लखन अपनी गैग में नाबालिग लडको को शामिल कर, शहर में वाहन चोरी की वारदातों को देता था अंजाम। आरोपियों से शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में की गई वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलका मेनिया उपाध्ये, उनि अशरफ अली अंसारी, उनि विशाल यादव, प्रआर.3086 अनामत अली, प्रआर.2510 दीपक कौशल, प्र.आर 3531 ओम प्रकाश, आर.1658 कुन्दन,आर.2202 रमाशंकर की महत्वपूर्ण व सहरानीय भूमिका रही ।