इंदौर पुलिस ने पकड़ी गाड़ी से 9 लाख की अवैध शराब

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर में अवैध शराब व मादक पदार्थों के क्रय विक्रय वह इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेंद्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहा है अभियान के तहत एसडीओपी सांवेर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए चंद्रावतीगंज थाना पुलिस ने करीब 9 लाख रूपए की 200 पेटी देसी शराब मय पिक अप वाहन की जप्त करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस थाना चंद्रावतीगंज को दिनांक 30 जून की रात्रि गश्त के दौरान ग्राम कछालिया देपालपुर मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर पिकअप लीलैंड वाहन क्रमांक एमपी 09 बीएच 6358 को चेक करते सुदाना पशु आहार के बोरे में भूसा भरकर छुपा कर रखी 200 पेटी देसी शराब जिसमें मसाला व प्लेन करीब ₹9,00,000 की जप्त की गई।ड्राइवर पुलिस को आता देख पहले ही गाड़ी छोड़कर, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। इस पर थाना चंद्रावतीगंज पर अपराध क्रमांक 60/21 धारा 34 (2)पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ड्राइवर व मालिक की पहचान के संबंध मे व उक्त अवैध शराब के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।