Indore police ने बड़ी लूट का किया पर्दाफाश, फायनेंस कंपनी के ऐजेंट से कलेक्शन की राशि लूटने वाले गिरोह को धरदबोचा

rohit_kanude
Published on:

इन्दौर। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर अमित तोलानी द्वारा चोरी व लूट के अपराधो में लिप्त संदिग्धों बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के लिए अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर अरविंद तोमर को निर्देशित किया गया है जिसके तारतम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 01.11.2022 को फरियादी योगेन्द्र पिता मुकेश राठौर उम्र 22 साल नि. ग्राम बागेर तहसील आष्टा जिला सीहोर हाल मुकाम डबल चौकी जिला देवास ने शिकायत की गई थी कि मैं भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी जिसका कार्यालय डबल चौकी देवास में स्थित है पर पिछले चार साल से कलेक्शन ऐजेन्ट का काम कर रहा हूं। दिनांक 28.10.2022 को ग्राम असरावद खुर्द व ग्राम उमरीखेडा से स्व सहायता समूह के रुपये का साप्ताहिक कलेक्शन कर ब्रांच में जमा करने जा रहा था। तभी करीबन दोपहर 1 बजे पल्सर बाईक से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ओवरटेक कर सर्विस रोड नेमावर चौराहा पर एक बैग ,जिसमें कलेक्शन के 2,21,184 रुपये, टेबलेट, बायोमेट्रिक मशीन व समूह के लोन संबंधी द्स्तावेज कुल कीमती 02 लाख 42 हजार रुपये को लूटकर भाग गये है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध धारा 394,341 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर द्वारा की टीम गठित की। टीम को दौराने विवेचना अज्ञात आरोपियों के संबध में सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से संदिग्धों के हुलिये की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर मुखबिर सक्रिय किये गये। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपियान

  1. अजय नाथ उर्फ मजनू पिता राजवीर नाथ नि. लक्ष्मण खेडी थाना सांवेर जिला इंदौर हाल भूसाखेडी के पास रेडीसन चौराहा इंदौर।
  2. राजेश ठाकुर पिता स्व.मानसिंह नि. सिलावट बाडी सारंगपुर थाना सारंगपुर जिला राजगढ हाल पता आर टी ओ के पास नायता मुण्डला इंदौर।
  3. सचिन नाथ पिता वकील नाथ नि. बरखेडा कोतापाई थाना नाहर दरवाजा जिला देवास हाल मुकाम मालवीय मोहल्ला नायता मुण्डला इंदौर।
  4. राणा नाथ उर्फ राकेश पिता मदनलाल नि. सपेरा कालोनी उमरीखेडा इंदौर को पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल व लूटे गये रुपये, टेबलेट व बायोमेट्रिक मशीन व समूह लोन संबंधी दस्तावेज कुल मश्रुका जप्त कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के आरोपियानों के संबंध में आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त कर , उनके द्वारा थाना क्षैत्र व दीगर क्षेत्र में लूटपाट व चोरी से संबंधित मामलों की पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ पर पाया कि इन चारो आरोपियों ने योजना बनाकर घटना घटित की है। जिसमें आरोपी राणा नाथ ने फरियादी की रैकी कर साथी रिश्तेदार सचिन के माध्यम से आरोपी अजय नाथ तथा राजेश राठौर को बुलवाकर फरियादी को दूर से दिखाकर पीछा कर घटना करने को भेजा एवं लूट के बाद देवास नाका पर चारों ने मिलकर बंटवारा किया है । प्रकरण में पूछताछ एवं विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , उनि अमृतलाल गवरी , प्रआर विजेन्द्रसिंह ,प्र.आर प्रदीप पटेल , प्र.आर नितिन बिलौरिया , आर. नारायण , आर. सौरभ , आर. नितीश की सराहनीय भूमिका रही ।