इंदौर- पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल पपाया ट्री में आज दिनांक 29 मार्च 2023 को सुबह 6-6.30 बजे के लगभग भीषण आग लग गई थी और उस समय होटल में बढ़ी संख्या में मेहमान रूके हुए थे और कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस थाना राऊ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर, आग पर नियंत्रण हेतु कार्यवाही की गयी और वहां पर आमजन और जनप्रतिनिधियों आदि के सामूहिक प्रयास से करीबन 40 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर, सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिसकर्मियों एवं फायर ब्रिगेड सहित सभी के सामूहिक प्रयास से किये गये त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
https://twitter.com/CP_INDORE/status/1640964078192701440?s=20