इंदौर- पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के कारोबार की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर कमीश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया क्षेत्र में नशे की हर प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम में अति. पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर राजेश रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त (हीरानगर) इंदौर डी.एस. येवले द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले बदमाश को (32 ग्राम ब्राउन शुगर) कुल कीमती लगभग 4 लाख के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्रवाई के तहत पुलिस थाना हीरा नगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बेचने की फिराक में खड़ा है। जिस पर से तत्काल पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताये स्थान एवं उसके हुलिये से अवगत कराकर घटना स्थल पर रवाना किया गया। पुलिस टीम के वहां पहुंचने पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा मिला, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।
उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश उर्फ बीड़ी पिता रामसेवक चौरसिया उम्र 28 साल नि. गौरी नगर इंदौर बताया जिसकी विधिवत पंचानो के समक्ष तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 ग्राम ब्राउन शुगर कुल कीमती लगभग 4 लाख रुपये जब्त की गयी। आरोपी द्वारा किया गया कृत्य धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का होने से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आरोपी से ड्रग्स के सोर्सेस व अन्य साथियों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर दिलीप पुरी, उनि. शिवराज सिंह ठाकुर, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. विशाल जादौन, आर. मुकेश जादौन, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. विजय सिंह, आर. अनिल परमार की सराहनीय भूमिका रही।