इंदौर: केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में होगा पीएम स्व निधि महोत्सव, गीत की लॉन्चिंग एवं पथ विक्रेताओं का करेंगे सम्मान

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शासन की लोक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री पथ विक्रेता की पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत लाभार्थी हितग्राहियों के साथ ही उनके परिवार का 30 जुलाई 2022 को दोपहर 12:00 बजे से रविंद्र नाट्य ग्रह में भारत के केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर के मुख्य आतिथ्य में सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद  शंकर लालवानी, विधायकगण, आयुक्त प्रतिभा पाल, विभागीय अधिकारी व बडी संख्या में पथ विक्रेताआ व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहेगे।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि देश के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत आयोजित स्वनिधी महोत्सव के अवसर पर स्वनिधी महोत्सव का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य के निर्देशानुसार किया गया है। नगर निगम, इन्दौर द्वारा इसके अन्तर्गत दिनांक 24 जुलाई से साप्ताहिक कार्यक्रम आयेाजित किये गये, जिनमें स्वनिधी हितग्राही के बच्चो एवं परिवारों को स्थानीय प्राणी संग्रहालय का भ्रमण कराया गया, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, डिजिटल साक्षरता केम्प तथा स्वनिधी परिवारों के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु केम्प आयेाजित किये गये।

Must Read- आधार को वोटर आईडी से लिंक कराना होगा अनिवार्य, चुनाव आयोग शुरू कर रहा ये अभियान

अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि इस अवसर पर गणेश वंदना की प्रस्तुति कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। इसके पश्चात इंदौरी आर्टिस्ट द्वारा प्रस्तृति, डॉक्टर रागिनी मक्खर द्वारा ग्रुप डांस कर प्रस्तुति दी जाएगी, इंदौर गौरव गान वीडियो प्ले किया जाएगा, भारत सरकार द्वारा प्रेषित स्वनिवधि महोत्सव वीडियो का प्रदर्शन तथा नगर निगम इंदौर द्वारा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता की पीएम स्व निधि योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी, इंदौर पीएम स्व निधि गीत की लॉन्चिंग पश्चात अतिथियों द्वारा पत्र विक्रेताओं का सम्मान कार्यक्रम होगा।