लाइट हाउस प्रोजेक्ट से जुड़ा इंदौर, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Akanksha
Published on:
pm modi

इंदौर : राजेश राठौर
इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 1 जनवरी को होगा। इस वर्चुअल कार्यक्रम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
1 जनवरी को कनाडिय़ा रोड पर गुलमर्ग परिसर-2 में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अभी जो तैयारी चल रही है उसके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी, मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्रसिंह, नगरीय विकास राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद शंकर लालवानी, विधायक तुलसीराम सिलावट अतिथि होंगे। 1 जनवरी को सुबह ग्यारह बजे होने वाले इस आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट तेजी से बनाए जा रहे हैं। इंदौर इस मामले में भी देश के टॉप दस शहरों में आ चुका है।