इंदौर: आज होगा प्लास्टिक फ्री मार्केट कार्यक्रम, कचरा संग्रहण शुल्क जमा करने वालो का होगा सम्मान

Share on:

आज 16 जनवरी 2021 शनिवार को शाम 7 बजे सपना-संगीता टाॅकिज पार्किंग में सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व एमआईसी सदस्य शोभा रामदास गर्ग, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, प्रभारी आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य, अपर आयुक्त संदीप सोनी, सपना-संगीता क्षेत्र के मार्केट के व्यापारियो व नागरिको की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत आओ बनाए प्लास्टिक मुक्त इंदौर की तर्ज पर नागरिको में स्वच्छता के साथ ही शहर को प्लास्टिक फ्री मार्केट बनाने के उददेश्य से प्लास्टिक का उपयोग ना करना और मार्केट को प्लास्टिक मुक्त बनाना है।  इस अवसर पर प्लास्टिक दानव का शुभारंभ किया जावेगा, मार्केट को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु व्यापारियो को कपडे के थैले का वितरण किया जावेगा। इस अवसर पर इंदौर आर्टिस्ट के बच्चो द्वारा लाईव डांस परफामेंस और स्वच्छता एंथम पर लाईव रेप परफामेंस दिया जावेगा, साथ ही स्वच्छता चेम्पियन व कचरा संग्रहण शुल्क जमा करने वालो का सम्मान किया गया और बेजेस लगाकर अभिनंदन किया जावेगा।