Indore: हर घर एक पेड़ अभियान के तहत BSF में वृक्षारोपण

Akanksha
Published on:

दिनांक 09 अगस्त 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, आगामी 15 अगस्त तक शहर के विभिन्न स्थानो पर हर घर एक पेड अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य एयर क्वालिटि में सुधार लाने के लिये जनभागीदारी से नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि हर घर एक पेड अभियान के तहत दिनांक 10 अगस्त को शहर के मार्केट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा शहर में स्थित 56 दुकान, सराफा बाजार, बर्तन बाजार, कपडा बाजार, दाल व तिलहन कार्यालय, शहर के समस्त होटल-रेस्टोरेन्ट के परिसर में वृहद स्तर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियो के सहयोग से पौधारोपण किया जावेगा।

हर घर एक पेड अभियान के तहत आज स्मार्ट सीटी सीईओ ऋषभ गुप्ता द्वारा नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक वेस्ट कार्यालय, समस्त 19 झोनल कार्यालयो के परिसर, स्कीम नंबर 114 एमपीईबी पॉवर हाउस परिसर, विजय नगर स्थित एमपीईबी पॉवर हाउस परिसर, पोलोग्राउण्ड स्थित एमपीईबी पॉवर हाउस कार्यालय परिसर, शहर के विभिन्न पोस्ट ऑफिस परिसर, पोस्ट आफिस कर्मचारियो के आवास स्टॉफ, विजय नगर पुलिस स्टेशन परिसर, थाना साउथ तुकोगंज परिसर, पलासिया थाना परिसर, विजय नगर स्थित भारत दूरसंचार निगम कार्यालय परिसर, नर्मदा नियंत्रण नर्मदा भवन, सीमा सुरक्षा बल के कार्यालय व आवास परिसर सहित शहर में स्थित शासकीय कार्यालयो, शासकीय आवास परिसर, थाना परिसर पर 5 हजार से अधिक पौधो का रोपन किया गया। विदित हो कि हर घर एक पेड अभियान के तहत विगत दिवस शहर के समस्त रहवासी क्षेत्रो, उद्यानो में अन्य स्थान पर एक दिन में ही एक लाख से अधिक पौधे रोपे गये थे।