Indore : बस स्टैंड पर बैग्स खत्म होने से जनता परेशान, थैला ATM इंग्लिश में होने पर भी लोग होते है कन्फ्यूज

Share on:

आबिद कामदार

Indore। देश के सबसे स्वच्छ शहर में पॉलीथिन के इस्तेमाल से होने वाले प्रदूषण को खत्म करने के मकसद से झोला एटीएम की शुरुआत की गई है। इस कड़ी में 56 दुकान, सरवटे बस स्टैंड और अन्य जगह पर यह एटीएम लगाया गया है, जिसमे 10 रुपए डालने पर झोला निकलता है, लेकिन सरवटे बस स्टैंड पर लगे एटीएम में झोले का स्टॉक खत्म होने से मुसाफिर घंटो परेशान होते रहे।

एटीएम में खतम हुए बैग्स घंटो लोग होते रहे परेशान

नगर निगम इंदौर द्वारा शहर में स्वच्छता और शहर में स्मार्ट सिटी के तहत कई प्रोग्राम चलाए जा रहे है, पॉलीथिन का इस्तेमाल कम हो और शहर पॉलीथिन प्रदूषण से मुक्त हो इस मकसद से शहर के कई स्थानों पर थैला एटीएम लगाई गई है, इसी कड़ी मैं शहर के सबसे बड़े बस स्टैंड सरवटे पर भी यह मशीन राहगीरों के इस्तेमाल के मकसद से थैला एटीएम लगाया गया है, इस थैला एटीएम में शुक्रवार को थैला नही होने से लोग परेशान होते रहे, बाद में संबधित विभाग को एटीएम में थैला खत्म होने की जानकारी दी गई।

इंग्लिश में जानकारी होने से एटीएम से थैला निकालने में लोगों को हो रही परेशानी

एटीएम मशीन से झोला निकालने के लिए इंग्लिश में लिखी सूचना से कई लोग सिक्कों की जगह नोट और नोट की जगह सिक्के डाल देते हैं। मशीन पर संकेत के रूप में नोट और सिक्के का चित्र बनाया गया है, इसके बावजूद जानकारी हिंदी में लिखी ना होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एटीएम से थैला निकालने में समस्या होती है।

10 रुपए के नोट, 10 का सिक्का, पांच के दो सिक्के, यूपीआई से भी निकाल सकते है थैला

शहर के अनेक स्थानों पर लगाई गई इस एटीएम थैला मशीन से 10 रु. का नोट डालकर यह कपड़े का थैला प्राप्त किया जा सकता है। वहीं 5-5 रु. के दो सिक्के डालकर या यूपीआई का उपयोग कर भी इसे प्राप्त किया जा सकता है। हर बार 10 रुपए चुकाकर आप एक कपड़े का बना बैग निकाल सकते हैं।इसके इस्तेमाल से शहर के स्थान और बाजार पॉलिथिन फ्री बाजार बन जाएंगे।

Also Read: भगवान शंकर को महाशिवरात्रि के दिन क्या चढ़ाना होता है शुभ, इस विधि से करें शिव जी की विशेष पूजा