भाजपा संसदीय समिति की बैठक के चलते इंदौर में होने वाला पार्लियामेंट्री आउट रिच प्रोग्राम निरस्त हो गया है । इस प्रोग्राम का 8 नवम्बर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होना तय हुआ था, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और देशभर के महापौर , नगर निगम , नगर पालिका अध्यक्ष के शामिल होने की सुचना थी। जिसके चलते कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी ।
कार्यक्रम निरस्त होने का प्रमुख कारण भाजपा संसदीय समिति की बैठक बताया जा रहा है। गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा की ये बैठक हो रही हैं भाजपा के कई बड़े नेताओं और कई मंत्री जिसमे शामिल है, इसी कारण इस प्रोग्राम को अब आगे बढ़ा दिया गया है । प्रोग्राम 15 नवंबर को होने की संभावना जताई जा रही है ।