Indore: नकली पान मसाला निर्माण के संदेह पर जब्‍त की गई पान मसाला सामग्री

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार एवं अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन इंदौर द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा स्कंद नगर कॉलोनी, नेमावर रोड, इन्दौर स्थित मेसर्स – रेशु इन्टप्राईजेस पर नकली पान मसाला निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त फर्म का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर विमल पान मसाला निर्मित किया जाना और संग्रहण किया जाना पाया गया।

उक्त स्थान पर संदेह के आधार पर पान मसाला, माउथ फ्रेशनर, स्वीट सुपारी, टुटी फूटी एवं विमल पान मसाला के नमूने जांच हेतु लिये गये तथा उक्त शेष खाद्य पदार्थ को नमूना उपरांत जब्त किया गया। जब्‍त सामग्री की कीमत 17 हजार 716 है। लिये गये नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये हैं।खाद्य एवं औषधि प्रशासन इन्दौर द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है। आमजन को मिलावट रहित एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकें, इसके लिए चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से भी खाद्य पदार्थों की मौके पर ही प्राथमिक जांच एवं जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।