इन्दौर: सुंदरकांड और हनुमान जी की चौपाईयों से गूंजा परिसर, 50 हजार से अधिक भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी

bhawna_ghamasan
Published on:

इन्दौर। मोगरे की खुशबू से महकता परिसर… भजनों की स्वर लहरियों पर नाचते थिरकते भक्त… रामायण व हनुमान की चौपाइयों से गूंजता क्षेत्र ओर हजारो की तादाद में लंबी कतारों में अलीजा के दर्शनों के अभिलाषी भक्त। यह नजारा था पंचकुइया स्थित वीर बगीची में मंगलवार आंवला नवमी पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव का। जहां 50 हजार से अधिक भक्तो ने अलीजा सरकार के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण की।

श्रीश्री 1008 श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानन्दजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ने बताया कि वीर बगीची में अन्नकूट महोत्सव इस वर्ष दक्षिण भारतीय स्वरूप में आयोजित किया गया था। जिसमें अलीजा सरकार का श्रृंगार भी बालाजी स्वरूप में किया गया एवं भोग व छप्पन भोग भी केल के पत्तों पर लगाया गया। बालाजी स्वरूप के साथ ही अलीजा सरकार की पोषाक भी मुंबई के डायमंड से बनाई गई थी। जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। अलीजा सरकार की पोषाक तैयार करने में 7 से 10 दिनों का समय लगा था।

50 हजार भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी-

अन्नकूट महोत्सव में इन्दौर सहित मालवा-निमाड़ के हजारों भक्त यहां महाप्रसादी में शामिल हुए। महाप्रसादी में पुड़ी, नुकती, जलेबी, रामभाजी व सेव का प्रसाद भक्तों को हरे पत्ते पर परोसा गया। भक्तों को प्रसादी परोसने में 400 से अधिक भक्त जुटे थे। वहीं पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी अन्नकूट महोत्सव की व्यवस्था संभाली। वीर बगीची में 50 हजार भक्तों के लिए महाप्रसादी तैयार की गई थी। अन्नकूट महोत्सव में अंतिम व्यक्ति आने तक महाप्रसादी परोसी गई।

400 भक्तों ने संभाली व्यवस्था – आंवला नवमी पर वीर बगीची में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में महाराज सहित 150 सहयोगी द्वारा महाप्रसादी तैयार की गई थी। इसके साथ ही भक्त मंडल के 150 से अधिक भक्तों ने भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था , जल व्यवस्था , फूल बंगला व्यवस्था , दर्शन-पूजन व्यवस्था संभाल रखी थी।

सुंदरकांड और हनुमान की चौपाईयों से गूंजा परिसर

वीर बगीची में आयोजित अन्नकूट महोत्सव के दौरान जहां भक्तों के दर्शन की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। एक और जहां भक्त वीर अलीजा सरकार के दर्शनों का लाभ ले रहे थे वहीं दुसरी ओर भक्त मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। शाम 8 बजे से भजन संध्या भी आयोजित की गई जिसमें मध्यरात्री तक भजनों पर भक्त झूमते नजर आए।

वीर बगीची में अन्नकूट की परंपरा अति प्राचीन

श्रीश्री 1008 श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानन्दजी सद्गुरू महाराज के शिष्य गादीपति बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ने बताया कि पंचकुईया स्थित वीर बगीची में अन्नकूट की परंपरा अति प्राचीन हैं। वीर बगीची के ब्रह्मचारी कैलाशानंदजी, ओंकारानंदजी एवं प्रभुवानंदजी महाराज के पूर्व से चली आ रही अन्नकूट महोत्सव की परंपरा आज वर्तमान तक जारी हैं। प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचकर महाप्रसादी का लाभ लेते हैं। संलग्न चित्र- पंचकुईया स्थित वीर बगीची में अलीजा सरकार का आकर्षक श्रृंगार, दुसरे चित्र में फूल बंगला, तीसरे चित्र में महाप्रसादी का लाभ लेते अलीजा सरकार के भक्त।