Indore : लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के संस्थापन समारोह का आयोजन, ट्रैफिक और स्वास्थ्य में नंबर 1 बनाने के लिए सामाजिक संस्थाए आए आगे

Share on:

Indore : लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के संस्थापन समारोह एवं प्रथम कैबिनेट मीटिंग के दौरान महापौर इंदौर पुष्य मित्र भार्गव ने आव्हान किया की स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लायंस एवं अन्य सामाजिक संस्थाए आगे आये। लायंस की नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ साधना सोडानी ने कहा की इस वर्ष पुरे डिस्ट्रिक्ट में नगर निगम के सभी कार्यो में संपूर्ण सहयोग रहेगा। संस्थापन अधिकारी एवं विशेष अतिथि लायन डॉ वी के लड़िया जो की लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक हैं कहा की वे पर्यावरण एवं अन्य सेवा कार्यो के लिए विशेष ग्रांट दिलवाने का प्रयास करेंगे।

Read More : विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया केस दर्ज

लायन डॉ साधना सोडानी के मुख्य कार्यो में “कपडे की थैली सबसे जरुरी” के तहत सभी को थैली वितरित की गयी एवं कहा गया सभी क्लब इसे बनवाकर अन्य स्थानों पर भी वितरित करे। ट्रैफिक अवेयरनेस हेतु एक वृहत कार्यक्रम बनाकर प्रशासन से चर्चा की जाएगी ताकि नवनिर्वाचित महापौर जी की इच्छा अनुसार इंदौर ट्रैफिक में भी नंबर १ बन सके ।  पुष्य मित्र भार्गव जी ने कहा की वे मॉडल स्कूल का नवनिर्माण करना चाहते हैं, ताकि शिक्षा सभी को मिल सके । स्वास्थ्य के बारे में भार्गव जी ने कहा कम से कम शुल्क में जांच एवं निदान की व्यवस्था वे करना चाहते हैं। लायंस क्लब ने इसमें भी सहयोग का आश्वासन दिया हैं ।

Read More : यूपी चुनाव के बाद सपा पार्टी संकट के घेरे में, अखिलेश यादव की बड़ी मुश्किलें

इस कार्यक्रम में जूही भार्गव विशेष रूप से उपस्थित एवं उन्होंने अपने सम्भोधन में कहा की वे लायंस के सेवा कार्यो से परिचित है एवं लायन डॉ साधना सोडानी को बधाइयाँ दी, अंतराष्ट्रीय निदेशक लायन कमलेश जैन, मल्टीप्ल कौंसिल चेयरपर्सन लायन परविंदर सिंह भाटिया, कुलभूषण मित्तल , यश शर्मा , योगेंद्र रुनवाल, रश्मि गुप्ता, एवं सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उपस्थित थे .। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ वर्षा सोडानी एवं डॉ पूजा गाँधी गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया । यह जानकारी मीडिया प्रभारी लायन आनंद जेसवानी द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का संचालन लायन मनिंदर सिंह चंडोक द्वारा किया गया ।