Indore: जिला न्यायालय में विधिक जागरूकता एवं नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Share on:

इंदौर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर सुबोध कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में जिला न्यायालय के वीडियो कांन्फ्रेंसिंग कक्ष में विधिक जागरूकता एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर सुबोध कुमार जैन ने किया।

इस दौरान मुख्यालय इन्दौर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। नेत्र शिविर 5 दिन का रहेगा। गौरतलब है कि आज की जीवनशैली एवं दिनचर्या में मोबाईल, टी.वी, कम्प्यूटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण का उपयोग एवं प्रदूषण इत्यादि कारकों के कारण आमजन में नेत्र संबंधी रोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके दुष्प्रभाव कम उम्र के बच्चों के साथ ही बड़ों में भी दृष्टिगोचर हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस आई एण्ड रेटीना रिसर्च सेन्टर इन्दौर के संयुक्त प्रयासों से जिला न्यायालय इन्दौर के न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारियों हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Also Read: महापौर व आयुक्त ने जलप्रदाय व्यवस्था के संबंध में ली समीक्षा बैठक, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के सचिव तथा जिला न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर आज से प्रारंभ होकर तकरीबन एक सप्ताह तक चलेगा। जिससे की मुख्यालय इन्दौर के सभी अधिकारी/कर्मचारी उक्त शिविर में आँखों की जांच कराकर लाभांवित हो सकें।श्रीवास्तव द्वारा शिविर में राजस आई एण्ड रेटीना रिसर्च सेन्टर, इन्दौर की ओर से आई टीम के नेत्र सर्जन डॉ. राजेन्द्र कूलवाल, डॉ. ललित सिकरवार, प्रबंधक श्री राहुल प्रधान, ऑप्टोमेस्ट्रिट श्री केशव त्रिपाठी, आयुषी चारण एवं ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट श्री नागेश पाटीदार का न्यायिक परिवार इन्दौर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।