Indore : शंकराचार्य जयंती पर हुआ नाटक का मंचन, कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

Suruchi
Updated on:

Indore : आदि गुरु शंकराचार्य जयंती के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित महानाटक का मंचन हुआ। शंकरचार्य के जीवन पर आधारित विभिन्‍न घटनाओं को खूबसूरती से इस नाटक में पिरोया गया था। कार्यक्रम में प्रथम पूज्‍य भगवान गणेश की वंदना और शिव स्‍तुति भी कलाकारों द्वारा दी गई सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आदिगुरु शंकराचार्य ने अद्वैत दर्शन एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। सनातन धर्म के संस्‍कारों को सहेजने में शंकराचार्य ने बड़ी पहल की थी जिसके कारण आज भी सनातन की धर्म पताका पूरे विश्‍व में लहरा रही है।

Read More : सीरियल में दिखा रहे सरोगेसी सिस्टम को लेकर मचा बवाल, फैंस कर रहे बायकॉट

संस्‍था मालवा संस्‍कृति मंच के अध्‍यक्ष कमलपुरी गोस्‍वामी ने कहा कि आद्यगुरु शंकराचार्य संस्‍कृति के सबसे बड़े ध्‍वजवाहक थे और उनका जीवन एवं शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है। इस कार्यक्रम के अतिथि परम पूज्य श्री श्री 1008 धर्मेंद्र पुरी जी महाराज, सांसद शंकर लालवानी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता श्री मधु वर्मा और इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी थे।

Read More : Rahul Mahajan की पार्टी में नज़र आई Sushant Singh Rajput की झलक, वीडियो वायरल

महानाटक की प्रस्‍तुति कलार्थी आर्ट के बच्‍चों ने की और इसमें एकता मेहता एवं मोनिका जैन की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल गिद्वानी, रवि पांचाल, बंटी चौधरी, योगेंद्र पुरी, संजय कापसे, विजय भारती, सनी टुटेजा प्रीति गिरी, और मधु तलवार की प्रमुख भूमिका रही। अंत में आभार संस्था के सचिव अविनेश हार्डिया ने माना।