इंदौर : ओपन स्कूल ने कक्षा 5वीं, 8वीं 10वीं और 12 वीं की परीक्षा का परिणाम किया घोषित

Share on:

इंदौर(Indore) : ओपन स्कूल परम्परागत की कक्षा 5वीं, 8वीं 10वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। गत माह जून में हुई परीक्षा में कक्षा 12वीं का परिणाम 22.10%, 10वीं का 22.10%, 5वीं का 10.70% और कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 27.03% रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in तथा मोबाइल एप mpsos पर अनुक्रमांक के आधार पर देख सकते हैं।

Read More : इंदौर जिले के देपालपुर में अब तक सर्वाधिक 20 इंच से अधिक औसत वर्षा की गई दर्ज

कक्षा 12वीं की परीक्षा में 4461 विद्यार्थी पंजीकृत किये गये थे। परीक्षा में 986 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें से 33 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 438 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 515 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये। कक्षा 10वीं में 4524 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1450 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इसमें से 101 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 746 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 603 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये। परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये है, वे सभी विद्यार्थी दिसम्बर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए आईसेक्ट ऑनलाइन कियास्क पर 30 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।