Indore : कलेक्टर इलैयाराजा के निर्देश पर सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई को लेकर चलाया गया अभियान

Share on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों को व्यवस्थित करने तथा साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। ज्ञात रहे कि विगत सोमवार को संपन्न हुई टीएल बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शासकीय कार्यालयों को व्यवस्थित करने तथा साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश दिए थे।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के इन निर्देशों के परिपालन में आज कलेक्टर कार्यालय तथा कलेक्टर कार्यालय के भवन में लगने वाले अन्य शासकीय कार्यालयों तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयों और उनके परिसरों में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत श्रमदान कर अधिकारी-कर्मचारियों ने फाईलों को व्यवस्थित किया। अनुपयोगी फाईलों को बस्ताबंद किया।

Also Read : सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने हेतु इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

फाईलों को व्यवस्थित रूप से जमाया गया। कार्यालय सहित परिसर में धूल और अन्य गंदगी की साफ-सफाई की गयी। अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा ने भी अपने हाथों से फाईलों को व्यवस्थित रूप से रखा और अभियान में सहयोग प्रदान किया। इसी तरह जिले के अन्य अधिकारियों ने भी श्रमदान किया। मुख्य रूप से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जिला आयुष कार्यालय, कृषि कार्यालय आदि में साफ-सफाई की गयी।