इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिनों मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशों का इंदौर जिले में प्रभावी पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर इंदौर में मादक पदार्थों के अवैध विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर आज ग्राम जाख्या में जिला प्रशासन तथा आबकारी विभाग के अमले द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मुनक्का के नाम से भांग की गोलियां बनाने तथा अस्वच्छ वातावरण में मुनक्का निर्माण करने पर कार्यवाही की गई। इस दौरान लगभग 20 लाख रूपये मूल्य की दो क्विंटल भांग तथा पांच क्विंटल अमानक मुनक्का सहित मशीन और अन्य सामग्रियां जप्त की गई।
अपर कलेक्टर तथा प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौर ने बताया कि ग्राम जाख्या में सागर आयुर्वेदिक फार्मेंसी के नाम मुनक्का निर्माण की फैक्ट्री संचालित थी। इस फैक्ट्री में मुनक्का के नाम से भांग की गोलियां बनाई जा रही थी। गोदाम में भारी मात्रा में पिसी हुई भांग व मस्ताना, तरंग, सागर एवं शिवम ब्रांड की मुनक्का गोलियां मिली, जिन्हें जप्त किया गया। प्रथम दृष्टया देखने पर उक्त मुनक्का में पूरी तरह भांग मिली हुई पायी गई।
बताया गया कि फैक्ट्री में अस्वच्छ वातावरण में सामग्री का निर्माण किया जा रहा था। बताया गया कि सागर आयुर्वेदिक फार्मेसी के संचालक पंकज वैष्णव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी। कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर व प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौर, आबकारी विभाग के अधिकारी राजीव द्विवेदी और राजीव मुदगल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। गोदाम को सील कर दिया गया है।