Indore : कलेक्टर इलैयाराजा टी की पहल पर बबीता को घर बैठे ही मिल गया बीपीएल कार्ड

Suruchi
Published on:

Indore : प्रकाश का बग़ीचा इंदौर में रहने वाली बबीता को घर बैठे ही बीपीएल कार्ड प्राप्त हो गया है। गत सप्तांह जनसुनवाई में बबीता ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को बताया था की वह किराये के मकान में रहती है और घरों में काम करके जीवन बसर करती है। उसके दो बच्चे हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जूनी अंशुल खरे को शीघ्र उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

अंशुल खरे ने तत्परतापूर्वक पटवारी रामेश्वर गुप्ता को आवेदिका के घर भेज कर जाँच प्रतिवेदन प्राप्त किया और उसी दिन बीपीएल कार्ड सूची में नाम जोड़ने का आदेश भी पारित किया। यह आदेश भी पटवारी ने बबीता के घर पहुंचकर प्रदान किया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा की यह तत्परता बबीता के लिए एक अमूल्य मदद साबित हो रही है।