इंदौर(Indore) : नगर निगम के अफसर अब देश भर से इंदौर की सफाई देखने आने वाले दल से दुखी हो गए हैं। सुबह से लेकर शाम तक उनके साथ घूमना पड़ता है। गुजरात के गांधीनगर के मेयर के साथ आज एक दल इंदौर आया है, जो दो दिन तक इंदौर में रहेगा। उसके बाद दिल्ली से एक आएगा। फिर कर्नाटक से भी एक आने वाला है। लगातार 6 दिन तक बाहर से आने वाले दल के कारण सफाई विभाग से लेकर, स्मार्ट सिटी विभाग के अफसर सुबह से लेकर रात तक दल को घुमाने और उनकी सेवा चाकरी में लग जाते है। इस कारण दूसरे काम नहीं होते।
Read More : आज से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जानिए किस रूट से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को कई बार यह परेशानी अफसर बता चुके हैं, लेकिन कोई अलग से टीम नहीं बन पा रही है। जो बाहर से आने वाले दल को शहर घुमाने का काम कर दें। इसके अलावा बाहर से आने वाले दलों से खुद आयुक्त को भी मिलना पड़ता है। कई अफसर इस काम में लग जाते हैं। इस कारण नगर निगम के बाकी काम रुक जाते हैं। दो तीन बार कमिश्नर ने कहा था कि इसके लिए अलग से एक टीम बना देंगे, लेकिन अफसरों की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब कहा जा रहा है कि नए मेयर के सामने अफसर अपनी इस परेशानी को रखेंगे। ताकि नियमित कामकाज करने वाले अफसरों को बाहर से आने वाले दलों के साथ घूमने के कारण परेशान ना होना पड़े।