इंदौर(Indore) : खजराना और भंवरकुआं चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण की तैयारी शुरू हो गई है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती ट्रेफिक डायवर्शन को लेकर है। जिसको लेकर आज दोनों विभागों के अफसर बात करेंगे। दोनों फ्लाई ओवर बनाने के लिए मौके पर साइट ऑफिस से लेकर शुरुआती सारे काम हो चुके हैं। जिसके चलते ब्रिज का काम जल्दी शुरू हो जाएगा। पाइल टेस्टिंग का काम भी शुरू हो चुका है।
ट्रेफिक डायवर्शन को लेकर प्राधिकरण के अफसरों ने ट्रैफिक पुलिस से बात की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। इसलिए आज डायवर्सन को लेकर आखिरी बैठक रखी है। ताकि लोगों को परेशानी ना हो। दोनों चौराहे पर सिग्नल का टाइमिंग भी बदलना पड़ेगा। प्राधिकरण के अफसरों का दावा है कि दोनों फ्लाई ओवर बनाने का समय ठेकेदारों को 18 महीने का दिया है, लेकिन 15 महीने में ही काम पूरा हो जाएगा।
दोनों ठेकेदारों से कह दिया है कि रेडीमेड मटेरियल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। दो शिफ्ट में अनिवार्य रूप से काम होगा। ज्यादा से ज्यादा नई टेक्नोलॉजी की मशीनें लगाई जाएगी, ताकि काम फास्ट हो सके। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि फास्ट काम हो और समय के पहले पूरा हो जाए, इसके लिए हर हफ्ते मौके पर ही ठेकेदार कंसलटेंट और अफसरों की बैठक होगी।