Indore: स्वच्छता में नंबर 1, मगर एयरपोर्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर, सर्वे में शामिल होने वाला MP का इकलौता नाम

srashti
Published on:

स्वच्छता में हमेशा नंबर 1 रहने वाले इंदौर ने इंदौर एयरपोर्ट की सेवा गुणवत्ता और रखरखाव में भरी चूक की है। इसका नतीजा यह हुआ कि यह देश में टॉप-10 में शामिल एयरपोर्ट से यह बाहर हो गया है। इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाला इंदौर मध्य प्रदेश का एकमात्र हवाई अड्डा था।

आपको बता दें कि 14 एयरपोर्ट की सूची जारी की गई है, जिसमें इंदौर को 12वां स्थान मिला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से रविवार रात जारी एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि इंदौर देश का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट है, जिसके सभी 31 अंकों में गिरावट आयी है। इतना ही नहीं, इंदौर एयरपोर्ट की रेटिंग में भी देश में सबसे ज्यादा 0.17 अंक की गिरावट आयी है।

2024 की पहली तिमाही में इसे 12वें नंबर पर रखा गया है। पिछले साल इंदौर एयरपोर्ट नंबर 1 पर आया था। जिन 31 बिंदुओं पर सर्वे किया गया था, उनमें से लगभग सभी में एयरपोर्ट की रैंकिंग गिरी है। इस बार गोवा का एयरपोर्ट नंबर 1 पर आया है। सर्वे रिपोर्ट हर तिमाही जारी होती है, जिसे ASQ कहा जाता है. इसका मतलब है हवाई अड्डे की सेवा की गुणवत्ता। इसमें इंदौर बुरी तरह पिछड़ रहा है।