कांग्रेस ने इंदौर जिले की आज जिन चार सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए उनमें एक भी नया चेहरा नहीं है। एक वर्तमान विधायक और तीन पूर्व विधायकों को फिर टिकट दिया गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश जोशी के बेटे दीपक ( पिंटू) जोशी को इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से कांग्रेस का टिकट नहीं मिल पाया। यहां से पार्टी ने जोशी के भतीजे पूर्व विधायक अश्विन जोशी को ही फिर चुनाव मैदान में उतारा है। पिंटू को इस सीट से प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी फिर राऊ से उम्मीदवार बनाए गये हैं। वहीं पूर्व विधायक तुलसी सिलावट को सांवेर और अंतरसिंह दरबार को पार्टी ने महू से फिर चुनाव मैदान में उतारा है। इंदौर एक, दो, चार, पांच और देपालपुर के टिकट का फैसला विवादों के चलते नहीं हो पाया। हालांकि कांग्रेस के पदाधिकारी इन टिकटों की घोषणा में देरी कारण अपनी खास रणनीति बता रहे हैं।
Copyrights © Ghamasan.com