इंदौर के विकास के लिए तत्पर प्रतिभा, शौचालयों का किया निरीक्षण, राजस्व बकाया होने पर गोडाउन-दुकानें सील

Share on:

इंदौर : कार्यपालन यंत्री चैतन्य रघुवंशी ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर नर्मदा परियोजना अंतर्गत जलूद में नर्मदा नदी के तट पर नर्मदा तृतीय चरण में स्थापित 92 एमएलडी क्षमता के समर्सिबल पम्पो के एल टी एवं एचटी चेम्बर के सामने गाद मिटटी कचरा आदि निकालने हेतु पाॅकलेन मशीन के के माध्यम से सफाई कार्य किया जा रहा है। साथ ही एलटी चेम्बर में खराब हुवे समर्सिबल पम्पो को हाॅयड्र से निकालने और उसके स्थान पर नया पम्प डालने व लगाने का कार्य भी चल रहा है। इसके अलावा नये इंटेक वेल में बने 92 एमएलडी क्षमता पम्पो में जमा गाद, रेत, मिटटी, कीचड आदि निकालने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

कार्यपालन यंत्री रघुवंशी ने बताया कि इसके साथ ही समस्त तृतीय चरण के जल प्रदाय संस्थानो जैसे 363 एमएलडी जलशुद्धीकरण संयंत्र पम्प गृह क्रमांक 1, बीएम 1, 2 व 132 केव्ही के विद्युत उपकेन्द्र छोटी खरगोन, भकलाय बीएस 1, 2 भी अति आवश्यक जल प्रदाय संबंधित सुधार कार्य तीव्र गति से चल रहे है जो कि निर्धारित समय के पूर्व में संपादित होने का प्रयास किया जा रहा है।

विदित हो कि नर्मदा परियोजना अंतर्गत जलूद में नर्मदा नदी के तट पर स्थापित किये गये सबमर्सिबल पम्प स्थल पर गाद जमा होने से पानी कम मात्रा में आ रहा है, इसी प्रकार नर्मदा तृतीय चरएण अंतर्गत निर्मित इंटेकवेल में भी गाद जमा हो गई है, जिससे पम्प अपनी पूर्ण क्षमता से डिस्चार्ज नही दे पा रहे है, नर्मदा नदी के तट पर चैनल की सफाई का कार्य व इंटेकवेल के चेम्बर से गाद निकालने का कार्य भी किया जा रहा है। 90 एमएलडी क्षमता के संबर्सिबल पंप जो कि अहमदाबाद से सुधार उपरांत आ रहे है, उन्हे स्थापित किया जाना है। इस कारण नर्मदा तृतीय चरण में दिनांक 6 व 7 नवम्बर को शट डाउन किया गया है।

आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो के शौचालय का निरीक्षण, विजय नगर चैराहे से बापट चैराहा के बीच 7 फाउण्टेन का होगा निर्माण

प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के विभिन्न स्थानो पर स्थापित सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयो के साथ ही सीवेज पानी को ट्रीट करने हेतु बनाए जा रहे प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री अनूप गोयल, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व अन्य उपस्थित थे।

पाल द्वारा मेघदूत गार्डन के पीछे सीवेज के पानी को ट्रीट कर पुर्नउपयोग करने हेतु बनाये गय प्लांट का निरीक्षण किया गया। मेघदूत गार्डन के सामने स्थित फाउण्टेन को सीवेज के ट्रीटेड वाॅटर से प्रारम्भ करने के कार्यो का भी अवलोकन किया गया। साथ ही होटर मेरियट के सामने ग्रीन बेल्ट पर ट्रीटेड वाॅटर से फाउण्टेन को प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिये गये। वाॅटर प्लस सर्व के तहत शहर के विभिन्न स्थानो से निकलने वाले सीवरेज के गंदे पानी को एसटीपी प्लांट के माध्यम से ट्रीट कर पुर्नउपयोग किया जा रहा है, इसी क्रम में विजय नगर चैराहे से बापट चैराहे तक ग्रीन बेल्ट सहित 7 स्थानो पर फाउण्टेन का निर्माण कर, सीवेज के ट्रीटेड वाॅटर का फाउण्टेन में उपयोग करने हेतु भी संबंधित का अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

आयुक्त द्वारा सार्वजनिक शौचालयो की व्यवस्थाओ का निरीक्षण

आयुक्त पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, आज मेघदूत गार्डन, विजय नगर चैराहा, बीसीएम हाईटस, प्रेस्टीज काॅलेज, रेडिशन होटल के सामने, मालवीय नगर पेटोल पम्प, रेडिशन चैराहे से रोबट चैराहा रिंग रोड होते हुए, खजराना चैराहे तक व खजराना चैराहे से पुनः रेडिशन चैराहा तक सडक के दोनो ओर व आस-पास के क्षेत्रो में स्थित सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय/मुत्रालयो में सफाई व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौचालय व मुत्रालयो की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, आवश्यक संसाधन, मरम्मत कार्य, जल व्यवस्था, नल व टोटी लगी है या नही, दिव्यांगो के लिये क्यां व्यवस्था है, बच्चो व बुजूगो के लिये शोचालय/मुत्रालय में व्यवस्था, संकेतक, साईन बोर्ड, शौचालय/मुत्रालय के आस-पास पडे मलबे, मिटटी को हटाने के साथ ही सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालयो में आवश्यक मरम्मत कार्य के संबंध में संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

ग्रीन बेल्ट की सफाई के साथ ही शहीद पार्क के समीप शासकीय भूमि को सुरक्षित करने हेतु बाउण्डीवाॅल का निर्माण करे- आयुक्त

इसके साथ ही खजराना चैराहे से रेडिशन चैराहे तक किये गये निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा ग्रीन बेल्ट के अंदर की सफाई व्यवस्था के साथ ही ग्रीन बेल्ट में अगर किसी प्रकार का कचरा लिटर पैकिंग किया गया हो तो उसे हटाकर सफाई कराने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। रिंग रोड निरीक्षण के दौरान रिंग रोड पर बनाये जा रहे शहीद पार्क के समीप शासकीय भूमि पर स्थित अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश के साथ ही उक्त शासकीय भूमि को सुरक्षित करने हेतु बाउण्डीवाॅल निर्माण करने के भी निर्देश दिये गये।

निगम द्वारा राजस्व बकाया होने पर गोडाउन, दुकाने एवं अन्य संपत्ति सील करने की कार्यवाही

प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य द्वारा राजस्व बकाया होने पर संपतिकर कुर्की/जप्ती करने के साथ ही सख्ती से वसुली कार्यवाही करने के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व अन्य को निर्देश दिये गये।

रख राजस्व विभाग के अरविंद नायक ने बताया कि दिए गए निर्देश के क्रम में राजस्व सहायक अधिकारी एवं बिल कलेक्टर एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसके तहत झोन 10 वार्ड 42 में 865-2 खजराना मैन रोड स्थित लीलाधर पालीवाल के यहां पर जब्ती कुर्की की कार्रवाई करते हुए नर्सरी को सील किया गया।

झोन 10 वार्ड 42 स्थित 78 स्वामी विवेकानंद नगर में कमर्शियल दुकानों पर जब्ती कुर्की की कार्रवाई करते हुए दुकान नंबर 7,8,9 ,10,11 को सील किया गया।

वार्ड 75 झोन 19 में पिन नम्बर,1001324444, पता,खसरा नम्बर,332/3/8 व अन्य पालदा पर सीता फ़ूड प्रॉडक्ट पर वर्ष 2019/2020 तक 18,30,836/- बकाया होने पर गोडाउन सील किया गया।

झोन क्र. 08 वार्ड क्र 30 में कमल पिता राजमल जैन पता 394/1, 395/1/मिन-1,395/1/मिन-2,397/2,395/2/ मिन खसरा न छोटी खजरानी पिन न 1001035199 पर 27,86,450/- रु बकाया होने से मोके बर बने आफिस को सील करने की कार्यवाही की गई।

वार्ड 76 झोन 19 में पिन नम्बर,,1001348494 पता,खसरा नम्बर,110/3/3, भिचोली मर्दाना में नीरज पंजवानी पर वर्ष 2019/2020 वर्तमान /- बकाया राशि 6,89,876/- होने पर प्लाट सील किया गया।

झोन क्रमांक 8 वार्ड 35 में अंसल हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (नर्सरी स्कुल) पिन नं 1000998985 पर बकाया होने पर ताला बंदी की कार्यवाही की गई।

झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 82 3068 सुदामा नगर पर 93249 रु संपत्ति कर बकाया होने से जप्ती की कार्यवाही कर ताले लगाएं।

वार्ड 76 झोन 19 यूनिवर्सल मैग्नोफ्लक्स प्रायवेट लिमिटिड, डायरेक्टर, विजयकिशोर तापड़िया के खसरा नम्बर,,207/1 ग्राम कनाड़िया पर,वर्ष 2019/2020 तक 1,18,941/- सम्पत्तिकर बकाया होने से सील किया गया।

वार्ड 76 झोन 19, पिन no. 1002962420, में प्रकोष्ठ क्रमांक 6 सतगुरु डेवलपर्स पर 1,45,545/- रुपये संपत्तिकर बकाया होने पर सील किया गया।