Indore News : निरंतर शुद्ध जल प्रदाय हेतु बनाये ग्रामवार कार्यनीति- सुमित्रा महाजन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर को वर्ष 2024 तक नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व लोक सभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन, सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुनील उदिया, विभिन्न जनप्रतिनिधि, योजना से संबंधित समस्त सब-इंजीनियर तथा ठेकेदार आदि उपस्थित थे।

बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री उदिया द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 2024 तक प्रत्येक घर में नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है किंतु इंदौर जिले में मार्च 2022 तक शत-प्रतिशत नल कनेक्शन पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस तारत्मय में इंदौर के 606 ग्रामों में से 555 ग्रामों के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत डीपीआर जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 12 लाख 8 हजार 991 नल कनेक्शन किये जाने है। पूर्व में हुई बैठक में डीडब्लूएसएम द्वारा मिशन अंतर्गत 264 योजना को अनुमोदन दिया जा चुका है तथा आज की बैठक में 277 योजना का अनुमोदन कराया जाना है।बैठक में पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती महाजन ने कहा कि सिर्फ नल कनेक्शन देने से मिशन की मंशा पूरी नहीं होती। इसलिये जरूरी है कि जिले के प्रत्येक ग्राम में निरंतर शुद्ध जल प्रदाय होता रहे, इसके लिये प्रत्येक ग्राम के लिये स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये अलग-अलग कार्यनिती बनाई जाये। कार्यनिती के तहत ग्रामों के ऐसे ट्यूबवेल चिन्हित किये जाये, जिनमें 12 माह जलप्रवाह बना रहता है। इन ट्यूबवेल से मुख्य सबवेल को जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाये, ताकि जल की पूर्ति निरंतर रूप से की जा सकें।

उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित स्कूल, आँगनवाड़ी एवं अन्य शासकीय भवनों में पेय-जल व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को भी उक्त मिशन के साथ समन्वय करते हुये संचालित किया जाये। सांसद श्री लालवानी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती महाजन के सुझाव पर सहमति जताते हुये कहा कि उक्त मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में गंभीरता दिखाते हुये जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये क्रियान्वित किया जाये।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये कि जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जल उपलब्धता के साथ-साथ ग्राउंडवाटर रिचार्ज हेतु समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में ट्यूबवेल आदि सूख जाते हैं तथा वाटर सप्लाई में समस्या आती है। उन्होंने बताया कि इस संपूर्ण मिशन का उद्देश्य नियमित रूप से हर घर में जल प्रदान करने का है जो ना केवल प्रशासनिक तैयारियों बल्कि जनप्रतिनिधियों एवं जनता के सहयोग से संभव है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये सुझावों पर कार्य करने के पश्चात अगली बैठक में शेष 277 योजना को अनुमोदन दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि जिले के 555 ग्राम जहां नल कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। वहां के सीईओ जनपद, सब-इंजीनियर, ठेकेदार सामंजस्य के साथ कार्य करेंगे तथा वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों के साथ भी नियमित रूप से संपर्क स्थापित कर उक्त मिशन के कार्य को प्रगति देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मिशन को जनभागिदारी के साथ क्रियान्वित किये जाने के निर्देश दिये।