इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्टॉर्म वाटर लाइन, ड्रेनेज लाइन एवं सड़कों के पेच वर्क कार्यों के संबंध में सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री देवेंद्र सिंह, सिटी इंजीनियर श्री अशोक राठौड़, सहायक यंत्री श्री सुनील गुप्ता, समस्त जोनल अधिकारी उपयंत्री एवं अन्य उपस्थित थे। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा वर्षा काल के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जल जमाव एवं जल निकासी को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर स्टॉर्म वाटर लाइन ड्रेनेज लाइन एवं सड़कों के पेच वर्क कार्यों के संबंध में बैठक ली गई।
बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा झोनवार समस्त जोनल अधिकारियों से उनके जोन क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर लाइन, ड्रेनेज लाइन एवं सड़कों पर मेटल पैच वर्क आदि कार्यों के संबंध में क्षेत्र अनुसार जानकारी ली गई। साथ ही जॉन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली किन-किन कालोनियों में वर्षा काल के दौरान जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी और उसके जल निकासी के लिए स्थाई समाधान करते हुए क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर लाइन, ड्रेनेज लाइन की आवश्यकता को देखते हुए समस्त जोनल अधिकारियों से प्रपोजल मंगवाई गई एवं प्रपोजल की विस्तार से जानकारी लेकर कार्य की आवश्यकता के संबंध में भी जोनल अधिकारियों से जानकारी ली गई।
आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जोनल अधिकारी स्वयं अपने जोन क्षेत्र का भ्रमण करें एवं देखे की सड़क को एवं मार्गों में आने वाले ड्रेनेज लाइन के चेंबर अगर टूटे-फूटे हैं तो उन्हें दुरुस्त कराएं साथ ही वर्षा काल के पश्चात जॉन क्षेत्र की सड़कों को मेटल पैच वर्क के कार्य के साथ ही सीमेंट कंक्रीट कर इनोवेशन का काम कराएं।
बैठक के दौरान जोनल अधिकारियों द्वारा स्टॉर्म वाटर लाइन ड्रेनेज लाइन हेतु दिए गए प्रपोजल के संबंध में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा सिटी इंजीनियर श्री अशोक राठौर, सहायक यंत्री श्री सुनील गुप्ता को कार्य की आवश्यकता को देखते हुए, मौका मुआयना करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाला टाइपिंग हेतु किए गए आउट फॉल को चेक करें और देखे की इनमें किसी प्रकार का अवरोध तो नहीं है। और आउटकॉल में किसी प्रकार का कोई अवरोध हो तो उसे भी क्लियर कराएं।