Indore News :आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत युवाओं को मिलेगा रोजगार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत युवाओं को रोजगार देने के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे। इस श्रृंखला का पहला शिविर आज 4 मार्च को देपालपुर में होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्दौर जिले में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलो का आयोजन जिला प्रशासन, के दिशा-निर्देश अनुसार किया जा रहा है। इस सिलसिले में आज 04 मार्च 2021 गुरूवार को जनपद पंचायत देपालपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 05 मार्च 2021 शुक्रवार को जनपद पंचायत महू, 06 मार्च 2021 शनिवार को जनपद पंचायत सांवेर में रोजगार मेला होगा।

यह मेले सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। इन रोजगार मेलो में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनिया भाग लेकर विभिन्न पदों के लिये आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करेंगी। इसके लिये कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन किया जायेगा।

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की आठवी से लेकर स्नातकोत्तर पास हो या आई.टी.आई. डिप्लोमा आदि योग्यता रखते हो भाग ले सकते है। मेले में योग्यता अनुसार रोजगार दिया जायेगा। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतिया एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियां भी साथ लाना होगी।