Indore News: भय्यू महाराज पर शक करती थी पत्नी आयुषी, बार-बार पूछती थी एक ही सवाल

Ayushi
Published on:
bhaiyyu maharaj

भय्यू महाराज आत्महत्या मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल, हाल ही में शुक्रवार को महाराज के ड्राइवर और सेवादार कैलाश पाटिल की भी गवाही हुई। जिसमें कैलाश ने जिला कोर्ट में बताया है कि भय्यू महाराज की गाड़ियों पर GPRS सिस्टम लगा हुआ था। इसके जरिए उनकी गाड़ी की लोकेशन मिलती रहती थी। लेकिन उसके बाद भी नकी पत्नी आयुषी महाराज के साथ रहने वाले सेवादार से बार-बार एक ही बात पूछती थीं कि उनके साथ में कौन-कौन हैं?

जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 15 मार्च को होने वाली है। इसमें महाराज के सेवादार शेखर को बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि इस मामले में अब तक दो दर्जन से ज्यादा गवाहों के बयान हो चुके हैं। वहीं अब उनके सेवादार भी बयान देने वाले है। सुप्रीम कोर्ट से छह माह में सुनवाई खत्म करने के आदेश जारी होने के बाद सुनवाई तेजी से चल रही है। लेकिन ये समय सीमा भी खत्म हो चुकी है।

क्या पति पत्नी के बीच होते थे झगड़े? 

इसको लेकर महाराज के ड्राइवर रहे कैलाश ने कोर्ट को बताया कि आयुषी और उनकी बेटी कुहू के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। जिसकी वजह से महाराज काफी तनाव में रहते थे। उन्होंने बताया कि महाराज ने घटनाक्रम से तीन महीने पहले कुहू की गाड़ी चलाने के लिए मुझे पुणे भेज दिया था। पाटिल ने क्रॉस एग्जामिनेशन में ये भी कहा कि सानिया सिंह नाम की एक अभिनेत्री और मॉडल महाराज से मिलने इंदौर आती रहती थी। उसका खाना महाराज के यहां से चोरी-छिपे भेजा जाता था।