पशु क्रूरता के खिलाफ आज भाजपा की नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिव्या गुप्ता को सड़क पर उतरना पड़ा । डॉ दिव्या गुप्ता आज जब अपनी कार से लैंटर्न चौराहे की ओर जा रही थीं तभी उन्होंने एक रिक्शे में रस्सियों से बंधे पड़े सूअरों को चिल्लाते हुए देखा। यह उनसे देखा नहीं गया उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और रिक्शेवाले को इन सूअरों को छोड़ने के लिए कहा । सूअर पालक इसके लिए राजी नहीं हुआ। तब भाजपा नेत्री को उस पर हाथ भी आजमाने पड़े।
इस दौरान सड़क पर काफी मजमा लग गया सभी दर्शक बनकर इस दृश्य को देखते रहे लेकिन डॉ दिव्या गुप्ता की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। इस दौरान सूअर पालक के समर्थन में जरूर कई लोग आ गए लेकिन डॉक्टर दिव्या गुप्ता ने हार नहीं मानी। यही नहीं जब सूअर पालक ने रस्सियां खोलने के लिए चाकू या कैची नहीं होने का बहाना बनाया तो डॉक्टर दिव्या गुप्ता ने उसे अपनी गाड़ी से कैची लाकर दी। आखिर सुअरों को छुड़वाने के बाद ही डॉ दिव्या गुप्ता वहां से रवाना हुईं।