Indore News : गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मंत्री सिलावट करेंगे ध्वजारोहण

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर :  पूरे देश के साथ-साथ इंदौर जिले में भी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ गरिमामय रूप से आयोजित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को ठीक सुबह 9 बजे नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ध्वजारोहण करेंगे और रस्मी परेड की सलामी लेंगे। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।

आठ दलों द्वारा प्रस्तुत की जायेगी आकर्षक परेड
इस समारोह में कोरोना के मार्गदर्शी दिशा-निर्देशों को देखते हुये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गणतंत्र दिवस के समारोह में एपीटीसी, प्रथम वाहिनी, पन्द्रहवीं वाहिनी, जिला बल पुरूष, जिला बल महिला, होमगार्ड, फायर बिग्रेड तथा ट्रॉफिक पुलिस दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जायेगी। परेड का नेतृत्व डीएसपी श्री अजीतसिंह चौहान करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार श्री चन्द्रेश मरावी करेंगे।

शासकीय विभाग निकालेंगे नयनाभिराम झाँकियाँ
समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली जायेंगी। इसमें मुख्य रूप से कृषि विभाग द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के आयाम, उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना और एक जिला-एक उत्पाद योजना, शिक्षा विभाग द्वारा मोहल्ला क्लास, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम आदर्श योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 में किये गये कार्यों, जेल विभाग द्वारा जेल में नवाचार, वन विभाग द्वारा वन प्राणियों के संरक्षण एवं पर्यटन, उद्योग विभाग द्वारा आत्मनिर्भर देश-आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा स्पोर्ट्स एरेना पिपलियाहाना ब्रिज, नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण और स्मार्ट सिटी, यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किये गये कार्यों पर आधारित झाँकियाँ निकाली जायेंगी। मुख्य समारोह में जिले में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि को पुरस्कृत किया जायेगा।