Indore News : प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दौरा, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Suruchi
Updated on:

इंदौर (Indore News): गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) आज 10 नवम्बर 2021 को शाम 7:30 बजे इंदौर आयेंगे एवं सिन्धी समाज के भारतीय नागरिक सर्टिफिकेट के वितरण कार्यक्रम जाल सभागृह तुकोगंज में भाग लेंगे। इसके पश्चात मंत्री डॉ. मिश्रा रात्रि 8:30 बजे रेसीडेंसी कोठी आयेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा रात्रि 9 बजे बाबू सिंह रघुवंशी के निवास पर भेंट करेंगे तथा रात्रि 9:30 बजे गोविन्द मालू के इंदौर स्थित निवास पर भेंट करेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा रात्रि 10 बजे इंदौर रेसीडेंसी कोठी आयेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें – पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नेवी जैन भाजपा में शामिल

प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा 11 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे रेसीडेंसी कोठी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की 15 नवम्बर को भोपाल (Bhopal) यात्रा, जनजाति गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पश्चात मंत्री डॉ. मिश्रा सुबह 11:30 बजे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण सम्मान प्राप्त होने पर उनके निवास जाकर भेंट करेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा दोपहर 12 बजे रेसीडेंसी कोठी आयेंगे तथा दोपहर 12:30 इंदौर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।