इंदौर: शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन हरिनारायणचारी मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया ने निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतोष बागरी, प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक निहित उपाध्याय ने कार्रवाई के लिए हीरा नगर पुलिस को निर्देशित किया था।
हीरानगर पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान बापट चौराहे पर बिना नंबर की एक्सेस गाड़ी को रोका। गाड़ी सवार कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। तलाशी में उसके पास से एक चाकू मिला। उसे पूछताछ के लिए हीरानगर थाने लाया गया। थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल और टीम ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह गाड़ी चोरी की है। जनवरी माह में आईटीआई मैदान के पास से उसने गाड़ी चोरी की थी। मैदान में वह घूमने के लिए गया था। गाड़ी चोरी की रिपोर्ट भी हीरानगर थाने पर दर्ज है। गाड़ी की नंबर प्लेट तोड़कर उसने फेंक दी थी। बिना नंबर के वह गाड़ी चला रहा था।
आरोपी का नाम कुतुबुद्दीन पिता गुलाम अब्बास उम्र 55 साल निवासी नंदानगर है। पहले वह हीरा नगर इलाके में रहता था। कुतुबुद्दीन के खिलाफ हीरा नगर, कनाडिया, सेंटर कोतवाली, बदगौंदा, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, खजराना में चोरी के 8 केस दर्ज है। उसने दो शादियां की है, पत्नियों के खर्च उठाने और शौक पूरे करने के लिए कुछ साल पहले उसने चोरी करना शुरू कर दिया। मौका मिलने पर वह गाड़ी चुरा कर उन्होंने बेच देता था। हीरा नगर पुलिस ने गुरुवार को उसे माननीय न्यायालय में पेश किया।
इस कार्य में थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल, उप निरीक्षक किशनलाल, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, प्रकाश पटेल, सुभाष करदे, विनोद पटेल की सराहनीय भूमिका रही।