Indore News : शातिर मोबाइल चोर इंदौर पुलिस ने 18 घंटे में पकड़ा

Share on:

इन्दौर (Indore News) : इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर, अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राजेन्द्र नगर को एक ऐसे मोबाइल लुटेरे को पकड़ने में सफलता मिलीं है, जो चलते फिरते लोगों के साथ मोबाइल चोरी/लूट की वारदात को अंजाम देता था तथा वह इन वारदातों को करने के लिये हर बार अपने अलग-अलग दोस्तों की बाईक लेकर आता था और अपने काम को अंजाम देने के बाद फरार हो, वह बाईक अपने दोस्तों को वापस कर देता था।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 10.08.21 को सिलिकान सिटी मे रहने वाली महिला सब्जी खरीद रही थी, इसी दौरान उसे धक्का देकर एक बाईक सवार वहां से निकला, जब वह संभली तो उसने देखा कि उसका मोबाइल उसके पास नहीं था। इसकी शिकायत फरियादी महिला द्वारा पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर की । उक्त महिला की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम ने तत्परता दिखाते हुए, क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटैज चैक किये तो एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर दिखा तथा उस मोटर सायकल के आखरी के चार अंक भी दिखे।

इस आधार पर थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर के मार्गदर्शन में टीम ने उक्त गाड़ी के बारें में पतारसी की तो उक्त मोटर सायकल पास के ही गांव पाटल्यापुरा की पायी गयी, जिसके आधार पर पुलिस उक्त गाड़ी के मालिक के पास पहुंची तो उसने उसकी मोटर सायकल कुछ देर के लिये अपने दोस्त धनराज को देना बताया। पुलिस ने जब धनराज द्वारा दोस्त से उधार ली हुई मोटर सायकल की टाईमिंग मिलाई तो वह वारदात के समय से ही मिलना पाई गयी।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी धनराज निवासी पाटल्यापुरा को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने उक्त वारदात को करना स्वीकार किया तथा उसके पास से फरियादी महिला का मोबाइल भी मिला। आरोपी धनराज के पास से इस प्रकार वारदातों से चुराए अभी तक कुल 15 मोबाइल मिलें है जिन्हें जप्त किया गया है, जिनके फरियादियों के बारें में पता लगाकर, पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

आरोपी इतना शातिर है कि वह कुछ ही देर में लोगों से इस प्रकार से उनका मोबाइल कटिंग करता था, जैसे जेबकतरे जेब काटते है। आरोपी द्वारा की गयी वारदात का कुछ लोगों को अहसास भी नहीं हो पाता था। आरोपी हर बार अपने अलग-अलग दोस्तों की गाड़ी को कुछ देर के लिये मांग कर लाता था और इन वारदातों को अंजाम देकर वहां से फरार होकर अपने दोस्तों को गाड़ी वापस कर देता था, पुलिस द्वारा दोस्तों की इन अपराधों में भूमिका तो नहीं है, इस संबंध में भी जांच कर रही है। आरोपी ने थाना राऊ, राजेन्द्र नगर व द्वारकापुरी के आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका रिमांड लेकर, अन्य वारदातो आदि के संबंध मेें पूछताछ की जा रही है। उक्त शातिर बदमाश को 18 घंटे में पकड़ने के सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक अमृता सोलंकी व उनकी टीम उनि सचिन, आर रवि, आर ऋषि, आर संजय तथा आर सतीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।