Indore News : शहर के 10 मजदूर चौक पर मजदूरों को लगी वैक्सीन

Shivani Rathore
Updated on:
MP Vaccination Mahaabhiyan 2

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा महावैक्सीनेषन अभियान के तहत नागरिको को जागरूक करने व शहर को शत-प्रतिषत वैक्सीनेट करने के उददेष्य से सीटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, एनजीओ संस्था बेसिक्स, एचएमएस, डिवाईन के प्रतिनिधि व झोनल हेड व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल ने बैठक में कहा कि कोरोना के संक्रमण के बचाव व रोकथाम हेतु सबसे ज्यादा जरूरी है कि प्रत्येक नागरिको को वेक्सीन लगाई जावे, इसी उददेष्य से जिला प्रषासन, स्वास्थ्य विभाग, निगम प्रषासन द्वारा 10 नवम्बर से महावेक्सीनेषन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहर के ऐसे नागरिको जिनके द्वारा वैक्सीन का प्रथम डोज लगा लिया गया है और दूसरे डोज की समय सीमा आ गई है, ऐसे शहर के प्रत्येक नागरिको को वैक्सीनेषन की दूसरी डोज लगाने के लिये उन्हे प्रेरित करना और उन्हे वैक्सीनेषन सेंटर तक पहुंचाकर शहर को शत-प्रतिषत वैक्सीनेट करना हमारा उददेष्य है।

आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि महावेक्सीनेषन अभियान के तहत शहर के समस्त निगम झोनल कार्यालयो के साथ ही विधानसभावार वैक्सीनेंषन सेंटर बनाये गये है, ऐसे वैक्सीनेषन सेंटर की जानकारी प्रत्येक नागरिको को प्राप्त हो और उन्हे प्रेरित कर वेक्सीनेट करने के उददेष्य से आयुक्त ने समस्त एनजीओ के प्रतिनिधियों व झोनल हेड को आवष्यक दिषा-निर्देष देते हुए, कहा कि प्रत्येक एनजीओ के प्रतिनिधि अपने-अपने आवंटित वार्ड व क्षेत्र में घर-घर जाकर नागरिको से वेक्सीनेषन के संबंध में जानकारी प्राप्त करेगे और जिन परिवार के सदस्यो ने वेक्सीन का प्रथम व दूसरा डोज लगाना शेष रहा है, उन्हे प्रेरित करने के साथ ही निकटतम वेक्सीनेषन सेंटर व मोबाईल वेन तक पहुंचाना का भी कार्य करेगे। इसके साथ ही आयुक्त ने समस्त स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ संलग्न हेल्पर भी अपने आंवटित स्थान व क्षेत्र में नागरिको को वेक्सीनेषन के प्रेरित करते हुए, निकटतम वेक्सीनेषन सेंटर की जानकारी देगे।

ये भी पढ़े – Indore News : मरीजों के परिजनों को दूसरे डोज के सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि महावेक्सीनेषन अभियान के तहत निगम द्वारा शहर के समस्त झोनल कार्यालयो के साथ ही शहर के 10 मजदूर चौक जिनमें चंदन नगर चौराहा, संगम नगर चौराहा, बजरंग नगर चौराहा, गौरी नगर चौश्राहा, अग्रसेन चौराहा, सीतलामाता मंदिर बाजार चौक, फुटी कोठी चौराहा, खजराना चौराहा, रॉबर्ट चौराहा, मुसाखेडी चौराहे पर निगम द्वारा टेन्ट, छाया, प्रकाष व अन्य आवष्यक व्यवस्था कराई गइ। उपरोक्त उल्लेखित मजदूर चौक पर प्रातःकाल से ही वैक्सीन से वंचित मजदूरो के साथ ही नागरिको को भी वेक्सीन का प्रथम व दूसरा डोज लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।