Indore News: 25-26 अगस्त को होगा इंदौर में फिर वैक्सीनेशन महाअभियान, शुरू हुई तैयारियां

Share on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की व्यापक रोकथाम में जरूरी है कि प्रत्येक नागरिकों का टीकाकरण हेतु पूर्व में प्रथम चरण में दिनांक 21 जून 2021 से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया था, जिसके तहत लक्ष्य से भी ज्यादा नागरिको का वैक्सीनेशन किया गया। इसी क्रम में वैक्सीनेशन महाअभियान के द्वितीय चरण में दिनांक 25-26 अगस्त 2021 तक आयोजित वैक्सीनेशन महा अभियान के संबंध मे विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल, डॉ निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व विधायक  सुदर्शन गुप्ता, पूर्व समस्त महापौर परिषद सदस्य, बड़ी संख्या में पूर्व पार्षद, आपदा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रविंद्र नाट्य ग्रह में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में ली गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी व अभय राजनगांवकर द्वारा प्रेजेटैशन के माध्यम से कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 25 व 26 अगस्त 2021 को कोविड 19 के महावैक्सीनेशन अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है, अभियान के दौरान आपदा प्रबंधन समूह के सक्रिय सहयोग से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको का कोविड 19 का वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। इंदौर जिले में वैक्सीनेशन की प्रथम डोज से शेष रहे व्यक्तियों को तथा सेकेण्ड डोज के लिए पात्र हेा गये व्यक्तियो को वैक्सीनेशन कराया जाना है, इसके साथ-साथ गर्भवती महिलाओ की वैक्सीनेशन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, उक्त अभियान के तहत प्रथम डोज से छूटे हूए व्यक्तियों को बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडाी कार्यकर्ताओ के माध्यम से चिहिंत किया जाएगा। द्वितीय डोज के लिए डयु हो गये व्यक्तियों को व्यक्तिगत संपर्क, मैसेज, दूरभाष के द्वारा वैक्सीनेशन हेतु सूचना दी जावेगी। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओ को वैक्सीनेशन हेतु चिंहित कर प्रेरित किया जावेगा। सत्र आयोजित करने हेतु आवश्यक स्थान का चयन कर कम्प्युटर, प्रिन्टर, इंटरनेट, बैठक व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था भी की जावेगी।

कलेक्टर मनीष सिंह बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव में सबसे जरूरी है कि नागरिक गण अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें एवं अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत दिवस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर के नागरिकों को वैक्सीन लगाने के संबंध में प्रेरित किया गया है इसी क्रम में इंदौर में 25 व 26 अगस्त 2021 से वैक्सीनेशन महा अभियान के माध्यम से वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण है कि शहर के प्रत्येक नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाए, इसी क्रम में पूर्व में दिनांक 21 जून से शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया गया था, जिसमें इंदौर शहर के जागरूक नागरिको के साथ ही विभिन्न संगठनो व जनप्रतिनिधियो, आपदा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियो के सहयोग से वैक्सीनेशन महाअभियान में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा लोगो को वैक्सीनेट किया था। इस क्रम में वैक्सीनेशन महाअभियान के द्वितीय चरण में दिनांक 25 व 26 अगस्त 2021 को भी वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जिन्हे प्रथम चरण में वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लग गया है, उनकी द्वितीय डोज की वैक्सीनेशन की सीमा पूर्ण होने पर उन्हे वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करना है। वैक्सीनेशन से कोविड 19 के संक्रमण से बचा जा सकता है, इसलिये आप सभी अपने-अपने वार्ड में ऐसे नागरिको को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करे और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण करे। उन्होने कहा कि आपदा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियो व जनप्रतिनिधियो अपने-अपने वार्ड/क्षेत्र में नागरिको को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करे, इसके साथ ही शहर के ऐसे नागरिक जिन्होने अभी तक वैक्सीन की प्रथम डोज भी नही लगवाई है उन्हे वैक्सीनेशन के प्रेरित करना और वैक्सीनेट करना है।

दिनांक 25 व 26 अगस्त 2021 के महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले 18+ 45+, 60+ के ऐसे नागरिको जो कि वैक्सीनेशन के प्रथम डोज नही लगाया है और ऐसे नागरिक जिन्हे वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगना शेष है, ऐसे नागरिकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही मौके पर ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी, रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं वोटर आईडी कार्ड लाऐ। शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर पर नागरिकों की सुविधा हेतु टेंट एवं पानी की व्यवस्था के साथ ही बैठने की व्यवस्था भी की गई है इसके साथ ही शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी।

डॉ. निशांत खरे ने इस अवसर पर कहा कि वैक्सीनेशन के प्रथम डोज से वंचित नागरिको को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करना और साथ ही जिन नागरिको को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाने की अवधि हो चुकी है, उन्हे भी वैक्सीनेशन सेंटर पर लाकर वैक्सीनेट कराना हमारा लक्ष्य है। इंदौर को सुरक्षित रखना है और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो जरूरी है कि वैक्सीनेशन का 100 प्रतिशत लक्ष्य हमें पूर्ण करना होगा, इसके लिये आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

गर्भवती महिला हेतु विशेष टीकाकरण केन्द्र 25 अगस्त को

शहर के प्रत्येक झोन पर गर्भवती महिलाओ हेतु विशेष टीकाकरण केन्द्र

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में द्वितीय चरण में दिनांक 25 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत वैक्सीनेशन से वंचित नागरिको को वैक्सीनेट किया जा रहा है, इसी क्रम में निगम द्वारा गर्भवती महिलाओ हेतु दिनांक 25 अगस्त 2021 को शहर के प्रत्येक झोन में गर्भवती महिला हेतु विशेष टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। जहां पर विशेषकर गर्भवती महिलाओ को ही वैक्सीन लगाई जावेगी।

विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड ने कहा कि मान. मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में शहर में काइसेस मेनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है, जिनके सहयोग से इंदौर शहर में वैक्सीनेशन महा अभियान में बहुत ही सहयोग करते हुए, लक्ष्य से भी ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है। सबसे बडा बचाव वेक्सीनेशन है, लगातार सभी जनप्रतिनिधियो द्वारा नागरिको को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया जा रहा है। 25 व 26 अगस्त 2021 को महावैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शेष रहे नागरिको को वैक्सीनेशन किया जाएगा, सभी जनप्रतिनिधि अपने वॉटसअप व टवीटर से नागरिको को वैक्सीनेंशन सेंटर व गर्भवती महिला हेतु बनाये वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी उपलब्ध करावे। पूर्व की तरह ही लोगो को घर-घर जाकर प्रेरित करे और वैक्सीनेशन के महत्व की जानकारी नागरिको को दे।

विधायक महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि आपदा प्रबंधन कमेटी मध्य प्रदेश सरकार की अनुपम पहल है, इस प्रकार की व्यवस्था देश में भी लागू होना चाहिये। प्रथम चरण का महावैक्सीनेशन अभियान आप सभी के सहयोग से सफल रहा है, इसी प्रकार से द्वितीय चरण का वैक्सीनेशन अभियान 25 व 26 अगस्त 2021 को होने जा रहा है, इसमे वैक्सीनेशन के प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित नागरिको को प्रेरित कर वैक्सीनेट कराना हमारा लक्ष्य है।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री जी के साथ विडियो कान्फेसिंग में बताया कि प्रदेश के कई ऐसे नागरिका है जिन्हे वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगने की अवधि पूर्ण हो गई है फिर भी वैक्सीन नही लगवाई है, ऐसे नागरिको को हमें प्रेरित करना है, वैक्सीनेशन के लिये। उन्होने आपदा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियो के साथ ही जनप्रतिनिधियो से कहा कि वह अपने-अपने वार्ड/क्षेत्र में जाकर ऐसे नागरिको को चिंहाकित कर वैक्सीनेशन से वंचित नागरिको को प्रेरित करे। घर-घर जाकर लोगो से निवेदन करे और वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करे। आप सभी अपने-अपने क्षेत्रो में बैठक करे और पुरी योजना बनाकर प्रथम डोज व द्वितीय डोज के नागरिको को वैक्सीनेशन के लिये संपर्क करे और सभी को वैक्सीनेट करे।

भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे ने कहा कि 25 व 26 अगस्त को वेक्सीनेशन का दूसरा महाअभियान चलाया जा रहा है, जिस प्रकार पहले चरण के वैक्सीनेशन महाअभियान में आप सभी का सहयोग रहा था, उसी प्रकार से द्वितीय चरण के वैक्सीनेशन महाअभियान में भी शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है। आप सभी घर-घर जाकर लोगो को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करे, लोगो को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने – ले जाने की भी व्यवस्था आपदा प्रबंधन समिति व जनप्रतिनिधि मिलकर करे।