आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि 21 जून को आयोजित वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र में बनाए गए 350 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटरों पर 4000 से अधिक वैक्सीनेटर स्टाफ और कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु स्वल्पाहार एवं भोजन पैकेट की व्यवस्था निगम द्वारा की गई है।
आज प्रातः 7:00 बजे से ही नगरीय क्षेत्र में स्थित वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेटर स्टाफ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु निगम द्वारा 4000 से अधिक स्वल्पाहार के पैकेट जिसमें पोयम, कचोरी एवं मिठाई, पानी की बोतल जोनवार जोनल अधिकारी के निर्देशन में उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही प्रातः 11:00 बजे से 4000 से अधिक भोजन के पैकेट जिसमें सब्जी रोटी दाल मिठाई व अन्य भी नगरीय क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।