Indore News: इंदौर में बेकाबू कोरोना, 900 पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Ayushi
Updated on:
Corona Alert

इंदौर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन फिर भी संक्रमितों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता ही नजर आ रहा है। बीते शुक्रवार को ही 900 पार संक्रमित मिले। शुक्रवार के दिन 6073 सैंपलों की जांच हुई। दरअसल, संक्रमण की दर 15.01 प्रतिशत रही।

बता दे, इंदौर में अब तक 994 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं। अब तक इंदौर में 9 लाख 80 हजार 502 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिनमे से 77,592 पाजिटिव मिले हैं। इसमें से 247 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इनमे से ठीक होने वालों का आंकड़ा 69,173 पर पहुंच गया है। लेकिन फिर भी हालात गंभीर होते ही नजर आ रहे हैं।

इंदौर संभागायुक्त की जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को इंदौर में 3 लाख 7 हजार वैक्सीन आ जायेगी, जो इंदौर और उज्जैन जिले में जाएगी।वहीं इंदौर में 7 दिनों में 1,85,187 का वैक्सीन टीकाकरण हुआ है। इंदौर में 7 दिनों में 1,85,187 का वैक्सीन टीकाकरण , जिसमें 9 अप्रैल को 19,080 को टीके लगे, 45 से 60 तक के 13,676 प्रथम डोज और 223 दूसरा डोज लाभार्थी, +60 के 4,366 प्रथम डोज और 652 दूसरा डोज लाभार्थी है।