इंदौर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना भंवरकुआ क्षैत्र मे दो व्यक्ति बिना नंबर की स्कुटी को ओने पोने दामो में बेचने की फिराक में घूम रहे है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश दी गई ओर मौके पर से कुल 02 व्यक्तियो को पकड कर नाम पता पुछने पर नाम (1) नौशाद खानं उर्फ मुन्ना पिता मरुम रोशन उम्र 21 साल खांन 06 गोहर नगर खजराना इन्दौर (2) मोहम्मद आकिब शेख पिता मोहम्मद अशफाक उम्र 25 साल नि. 91 अशरफी नगर खजराना इन्दौर का होना बताया , जिनके पास से दो स्कुटी एक एक्टिवा काले रंग की व दुसरी स्कुटी एक्सिस मैहरून रंग की होना पाई गई|
जिनके बारे मे थानो से पता करने पर स्कुटी क्रं.(01) MP09UH2870 थाना भंवरकुआ के अप.क्र. 201/21 धारा 379 भादवि दिनांक 02/03/2021 व क्र. (02) MP09UT6760 थाना जुनी इंदौर के अप.क्रं. 30/21 धारा 379 भादवि दिनांक 18/01/2021 में चोरी होना पाई गई ।
आरोपीगण नौशाद खानं उर्फ मुन्ना व मोहम्मद आकिब शेख ने पुछताछ मे बताया कि दोनो आरोपीयो की लाँकडाउन लगने से नोकरी जाने के चलते पैसो की कमी होने से दोनो पर ही कर्जा हो गया था। जिस कारण आरोपी नौशाद व आकिब वाहनो की चोरी करने लगे ओर चोरी के वाहन को कुछ कम दामो मे बेच कर लाभ कमाने लगे। आरोपीगण स्वंय भी चोरी कि गये वाहनो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर इंदौर मे घूम रहे थे ।
उक्त सभी आरोपीगण से अन्य चोरी की वारदातों के बारे मे तथा और किन-किन लोगों को पूर्व मे वाहन बेचे है के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है, अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।