Indore News : एडव्होकेट प्रीमियर लीग का दो दिवसीय आयोजन जिमखाना ग्राउंड पर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : अभिभाषको की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट स्पर्धा एडव्होकेट प्रीमियर लीग – 2021 का आयोजन 6 एवं 7 मार्च को जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड इंदौर पर होने जा रहा है। स्पर्धा संयोजक अभिभाषक सौरभ मिश्रा ने बताया कि स्पर्धा का लगातार यह 7 वां वर्ष है। एवं इस वर्ष स्पर्धा में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होगें एवं प्रत्येक मैच 6 ओवर का होगा।मिश्रा ने बताया कि, 7 मार्च को एक मैत्री मैच न्यायधीशों एवं अभिभाषको के मध्य खेला जाएगा। स्पर्धा का शुभारंभ दिनांक 6 मार्च को सुबह 07:30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल साहब करेंगे। सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 7 मार्च को होगा उसके बाद शाम 05 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।