Indore News : दो दिवसीय बैडमिंटन स्पर्धा शुरू, 2-3 अक्टूबर को होगा समापन

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर इंदौर नगर निगम द्वारा सरताज अकादमी के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना-शहर बैडमिंटन स्पर्धा का उदघाटन नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में पूर्व पार्षद दीपिका नाचन और इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष अनिल भंडारी ने किया, इस अवसर पर कमलेश नाचन, इंदौर नगर निगम अधीक्षक यंत्री महेश शर्मा और सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा भी मौजूद थे।

अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बैडमिंटन स्पर्धा की शुरुआत की, स्पर्धा में बालक और बालिका वर्ग में पहले तीन-तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिया जायेगा प्रधानमंत्री आवास योजना अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, संतोषी गुप्ता ,पूर्व, पार्षद दीपिका नाचन, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष अनिल भंडारी त्रिपाठी एवं स्पर्धा में भाग लेने वाले बच्चे एवंबच्चों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

आज खेले गये मैचों के परिणाम-

बालिका वर्ग –
प्रियांशी पटेल वि.वि.शिवानी सालुंके15-4,15-8,
चारवी जैन वि.वि.माहेश्वरी सालुंके15-11,15-8,कृषा जैन वि.वि.आराध्या आर्य15-5,15-5,
शिवानी सालुंके वि.वि.वेरोनिका सोनी 15-5,15-10,
प्रियांशी पटेल वि.वि चारवी जैन15-12,15-5

बालक वर्ग –
देवेश रावरे वि.वि.वैभव लाहोरिया 16-1415-8,
प्रियांश पटेल वि.वि.विवान जैन 15-5,15-10,दिव्यांश सालुंके वि.वि.नैतिक नीमा 10-15,15-12,15-11,आशुतोष बिन्नानी वि.वि.वैभव लाहोरिया 15-5,15-9,
गौतम मूणत वि.वि.देवेश रावरे 6-15,16-14,18-16
आशुतोष बिन्नानी वि.वि.नैतिक 15-5,15-3, गौतम मूणत वि.वि.विवान जैन 15-8,15-10