इंदौर(Indore News) : पुलिस मुख्यालय भोपाल के अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा चलाये जा रहे गंभीर अपराधों में त्वारित कार्यवाही अभियान के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा निर्देश दिए गए थे उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया द्वारा
ये भी पढ़े – MP News : 70 लाख लोगों को लगना बाकि है दूसरी डोज, लक्ष्य-पूर्ति के लिए 3-टी फॉर्मूला लागू
दिनांक 11.10.2021 को थाना क्षिप्रा जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 397/21 धारा 307,294,506,34 भादवि में फरार आरोपियों 1 राहुल पिता उत्तम सिंग 29 साल एवं 2 उत्तम पिता चंदर सिंह राजपूत निवासी ग्राम मदलावदा थाना क्षिप्रा को मुखबिर की सूचना पर क्षिप्रा पुल के पास से 48 घंटो में गिरफ्तार किया एवं अपराध मे प्रयुक्त अलजरर बरामद किया एवं आरोपियों को न्यायालय पेश किया एवं जेल दाखिल किया उक्त कार्य में निरीक्षक गिरजा शंकर महोबिया के निर्देशन में स उ नि महेश दूधवाल आरक्षक 3421 वीरेंद्र आरक्षक 4008 विक्रम आरक्षक 2531 अरविंद एवं आरक्षक रवि तिवारी साइबर सेल महू का सराहनीय योगदान रहा है।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews