Indore News : बच्चों के सीरो सर्वे के लिए आज दिया गया प्रशिक्षण

Akanksha
Updated on:

इंदौर (Indore News ):महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में आज संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में इंदौर में होने वाले बच्चों के सीरो सर्वे के लिए प्रशिक्षण दिया गया गया। सीरो सर्वे के लिए चयनित नर्सिंग स्टॉफ और दल सदस्यों को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मार्गदर्शन प्रदान किया। सर्वे से संबंधित बारीकियों से उन्हें अवगत कराया गया। सर्वे के दौरान संभावित व्यवहारिक दिक्कतों से किस तरह सामना करना है यह भी उन्हें अवगत कराया गया।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों के लिये सीरो सर्वे पहली बार इंदौर में हो रहा है। यह सर्वे सोमवार से चालू होगा, जिसमे 18 वर्ष के कम आयु के बच्चों का सेम्पल लिया जायेगा। यह रेंडम एप्प बेस सेम्पलिंग सर्वे होगा। यह एप्प रेंडम सिलेक्ट बेस होगा, इसमे कोई भी बच्चा एप्प के माध्यम से रेंडम सिलेक्ट होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पिछले साल एप्प बेस सर्वे इंदौर में हुआ था। ऐसे ही हम इस बार भी एप्प के माध्यम से घर का सिलेक्शन कर रहे है।

घर सिलेक्ट होने के बाद टीम उस घर पर जाकर बच्चे का सेम्पल लेगी। उन्होंने बताया कि इस सर्वे के लिये 45 टीम बनायी गई है। जिनको ट्रेनिंग दी जा रही है। बच्चों का सेम्पल लेते समय बहुत ध्यान रखना पड़ता है इसलिए यह ट्रेनिंग बहुत आवश्यक है। इन टीमों में चाचा नेहरू हॉस्पिटल की ट्रेंड नर्स और साथ में एक एनजीओ का सदस्य भी रखा गया है। समाज के व्यापक हित में सहभागी बनने वाले बच्चों के लिये एक गिफ्ट हेम्पर भी तैयार किया जा रहा है।