Indore News: गणेश कैप मार्ट वाली गली में व्यापारियों को इंतजार है कार्रवाई का

Mohit
Published on:

इंदौर की कृष्ण पुरा स्थित गणेश केप मार्ट वाली गली में व्यापार करने वाले सभी व्यापारियों को इस बात का इंतजार है इंदौर शहर के अन्य इलाकों में शुरू हुई यातायत विभाग की मुहिम कृष्णपुरा की गली में कब शुरू होगी ताकि यहां पर गणेश केप मार्ट द्वारा सड़क को पार्किंग बनाकर पूरी सड़क को जाम कर दिया जाता है व्यापारियों का कहना है कि गणेश कैप मार्ट द्वारा अलग से पार्किंग की व्यवस्था नहीं करने के कारण उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहन पूरी गली में लगे रहते हैं और इस वजह से अन्य दुकानों तक ग्राहक नहीं पहुंच पाते और इसका नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ता है ।

व्यापारियों का यह भी कहना है कि गणेश कैप मार्ट द्वारा पांच मंजिला इमारत तो बना ली गई लेकिन पार्किंग की व्यवस्था एक गाड़ी की भी नहीं है ऐसी स्थिति में उसका खामियाजा पूरी गली को भुगतना पड़ता है और आए दिन रोड जाम होता है और यहां पर विवाद की स्थिति बनती है ऐसी स्थिति में यातायात विभाग और नगर निगम को संयुक्त रूप से यहां पर कार्रवाई करना चाहिए ताकि अन्य व्यापारियों को व्यापार करने का मौका मिल सके ।