इंदौर (Indore News) : शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल दिनांक 25 अगस्त को काँग्रेस पार्टी आगामी आने वाले सभी धार्मिक त्यौहार मनाने की अनुमति देने के लिए आवेदन किया जाएगा। बाकलीवाल ने कहा कि सभी काँग्रेस जन अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से राजबाड़ा पर आएंगे पश्चात सभी काँग्रेस जन धर्मालंबियों के साथ मौन जुलूस के रुप मे कलेक्टर कार्यालय तक पैदल रैली के रुप मे जाएंगे सभी काँग्रेस जनों से अनुरोध किया गया है, trकी काले कपड़े पहनकर आये,राजबाड़ा पर सभी उपस्थित काँग्रेस जनों को काले मास्क वितरित किये जायेंगे,कोविड नियम का पालन आवश्यक रुप से किया जाएगा।
बाकलीवाल ने कहा कि प्रशासन ने पिछले दिनों धारा 144 के तहत सभी धार्मिक त्यौहार मनाने को प्रतिबंधित किया गया है,जिसके कारण हमारी आस्था पर आघात किया जा रहा है। हम सब कांग्रेस जन धर्मलंबियो को साथ लेकर जनता की लड़ाई लड़ेगी,और शासन को त्योहारों की अनुमति देने के लिए बाध्य किया जाएगा। मौन जुलुस में सभी विधायक, जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी, मोर्चा संगठन एवं कांग्रेस जनो के साथ सभी धर्म के प्रमुख उपस्थित रहेंगे।